Home चुनाव उत्तर प्रदेश चित्रकूट में हजारों जरुरतमंद लोगों के लिए ‘दयालु’ बने कमिश्नर गौरव

चित्रकूट में हजारों जरुरतमंद लोगों के लिए ‘दयालु’ बने कमिश्नर गौरव

0
चित्रकूट में हजारों जरुरतमंद लोगों के लिए ‘दयालु’ बने कमिश्नर गौरव
आम लोगों का हालचाल पूछते गौरव दयाल, कमिश्नर , चित्रकूट

कोरोना वायरस (corona वायरस )से बचाव के लिए लोगों को घरों में बैठना पड़ रहा है. उन्हें कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है. प्रसाशनिक अधिकारियों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है. लेकिन जरूरतमदों को बेहतर तरीके से भोजन और जरुरी चीजें मिल जाए उसके लिए अधिकारों पर निर्भर है. ऐसे में ही यूपी के वरिष्ठ आईएएस अफसर और चित्रकूट के कमिश्नर गौरव दयाल की चर्चा खूब हो रही है. उनके कार्य ने जहां सरकार की मंसा को मजबूती दी है वहीं दूसरी तरफ चित्रकूट के हजारों जरुरतमदों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सहारा मिला है. आइये जानते है चित्रकूट मंडल के चार जिलों के हजारों के लोगों के बारे में जो अब सहारे पर निर्भर है. और उनका सहारा बने है चित्रकूट के कमिश्नर गौरव दयाल. पढ़िए पोलटॉक की ये खास रिपोर्ट !

RAJASTHAN : गुलाबी शहर पर कोरोना का बढ़ा प्रकोप, यह है सभी जिलों का हाल

गौरव दयाल, कमिश्नर, चित्रकूट मंडल
गौरव दयाल, कमिश्नर, चित्रकूट मंडल, अधिकारियों से बात करते हुए.

चित्रकूट उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख मंडल है. जिसमें कुल चार जिले आते हैं. बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर. इनजिलों में कोरोना की वजह से लाक डाउन होने पर हजारों लोग बेसहारा हो गये हैं. उन्हें कोई दिक्कत न आये इसके लिए चित्रकूट के कमिश्नर गौरव दयाल ने ठोस तौर पर व्यवस्था की है.

LOCKDOWN : महिला सिपाहियों ने शादी की डेट टाल दी मगर ड्यूटी से नहीं हटेंगी

बांदा में कुल 1205 लोग ऐसे हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों रहते हैं. जिन्हें 1000 हजार रूपये भरण पोषण के लिए महीने के हिसाब से दिया जा रहा है. इसमें वहीं लोग चिह्नित किये गये हैं जिनके पास खानेपीने के लिए कोई सुविधा नहीं है. शहरी क्षेत्रों के लिए भी व्यवस्था की गई है. जैसे इसमें 4033 लोग आते हैं. जो घूमंतु तरीके का काम करते हैं. उन्हें भी प्रतिमाह एक हजार रूपये दिए जाएगे. जिनमें खोमचे, ठेले आदि कार्य करने वाले चिन्ह्नित है. इन्हें 1000 रूपया मिलेगा. और 261 लोगों को नि:शुल्क राशन दिए जाने की बात है.

गौरव दयाल. कमिश्नर चित्रकूट मंडल
गौरव दयाल. कमिश्नर चित्रकूट मंडल, अधिकारियों से बात करते करते हुए.

वहीँ चित्रकूट जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 1052 लोगों को एक हजार रूपये और शहरी क्षेत्रो में 2108 लोगों को लाभ मिलेगा. 1791 लोगों को नि:शुल्क राशन वितरण होगा. वहीँ महोबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 167 लोगों और शहरी क्षेत्रों 2213 लोगों को एक हजार रूपये की मदद होगी. साथ ही साथ 285 लोगों निः शुल्क राशन वितरण होगा. हमीरपुर जिले के 536 ग्रामीण लोगों को और शहरी क्षेत्रों के 2347 लोगों को एक हजार रूपये की मदद मिलेगी. और 479 लोगों को मुफ्त में राशन मिलेगा.

मध्यप्रदेश में एक दिन, 12 और 21 दिन तक ये रहे हैं सीएम, बड़ी रोचक है कहानी

इस अंकीय हिसाब से 2960 ग्रामीणों और 10701 शहरी को एक हजार रूपये की मदद मिलेगी. और 2816 लोगों को मुफ्त में राशन मिलेगा. लेकिन वहीँ बड़ी संख्या में वो लोग हैं जिनका नाम तो नहीं दर्ज है लेकिन उनके लिए गौरव दयाल ‘गौरव’ से कम नहीं है.

YOUTH CONGRESS : एक्सक्लूसिव : इसलिए बदले राजस्थान के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष

कौन हैं गौरव दयाल

गौरव दयाल यूपी कैडर के 2004 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. एटा, आगरा, जौनपुर, बरेली, झाँसी, लखीमपुरखीरी, मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी रह चुके हैं. जहां पर इनके कार्यों की हमेशा सराहना होती रही है. अब चित्रकूट मंडल के कमिश्नर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here