Home अंदर की बात आईआईएमसी यूपी चैप्टर ने जरूतमंदों को दिए राहत भरी सुकून, ताकि शीतलहर में न लगे ठंड

आईआईएमसी यूपी चैप्टर ने जरूतमंदों को दिए राहत भरी सुकून, ताकि शीतलहर में न लगे ठंड

0
आईआईएमसी यूपी चैप्टर ने जरूतमंदों को दिए राहत भरी सुकून, ताकि शीतलहर में न लगे ठंड
आईआईएमसी एलुमनाई एसोसिएशन के यूपी चैप्टर द्वारा बांटे गए गर्म कपड़े।
  • गोमतीनगर के हुसड़िया चौराहा, गवारी चौराहा एवं गोमतीनगर विस्तार में बांटे गर्म कपड़े
  • महानगर, अलीगंज, लोहिया हॉस्पिटल, गोमती के किनारे व बालू अड्डा पर गर्म टोपियों का वितरण
आईआईएमसी एलुमनाई एसोसिएशन के यूपी चैप्टर द्वारा बांटे गए गर्म कपड़े।
आईआईएमसी एलुमनाई एसोसिएशन के यूपी चैप्टर द्वारा बांटे गए गर्म कपड़े।

पोल टॉक नेटवर्क | लखनऊ

आईआईएमसी एलुमनाई एसोसिएशन (iimc alumni association) यूपी चैप्टर के द्वारा गर्म कपड़ों के तीन दिवसीय वितरण का कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। इस दौरान झुग्गियों में रहने वाले छोटे बच्चों को भी गर्म कपड़ें बांटे गए, जिसकी खुशी उनके चेहरों पर साफ दिखाई दी।

इस बीच संगठन के लोगों ने विशेषतौर से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले छोटे बच्चों को भी ऊनी टोपियां, दस्ताने और मोजे वितरित किए। इम्का प्रदेश अध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ने कहा कि ठंड की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी होती हैं। ऐसे में इम्का यूपी चैप्टर के साथियों के सामूहिक प्रयास से लखनऊ के कई स्थानों पर जरूरतमंदों की मदद की गई है।

आगे भी संगठन ऐसे जनहित के कामों में हिस्सा लेता रहेगा। वितरण कार्यक्रम के दौरान ऋषि कुमार सिंह, रंजीत सिन्हा, सुशील तिवारी, इम्तियाज़ अहमद, राशी लाल, मो. तौसीफ, प्रभात कुमार, शमशुल आरफीन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here