भारत के इन राज्यों में नहीं है कोरोना का कोई असर, जानिये पूरी कहानी

भारत में कौन-कौन से राज्य हैं. जहां पर एक भी केस नहीं मिला है. पढ़िए पोलटॉक की ये खास रिपोर्ट.

0
1048
कोरोना वायरस राजस्थान
कोरोना वायरस राजस्थान अपडेट

corona virus image.

दुनिया में कोरोना को लेकर बहुत हलचल मची है. वहीँ भारत में इसको लेकर भी बवाल मचा हुआ है. आइये जानते है कि भारत में कौन-कौन से राज्य हैं. जहां पर एक भी केस नहीं मिला है. पढ़िए पोलटॉक की ये खास रिपोर्ट.

तिब्बत से सटा है मगर एक भी केस नहीं है

अरुणाचल प्रदेश में एक भी केस कोरोना के नहीं मिले हैं. जबकि ये राज्य उत्तर में तिब्बत के करीब है. भौगोलिक दृष्टि से पूर्वोत्तर के राज्यों में यह सबसे बड़ा राज्य है. अर्थव्यवस्था मुख्यत: कृषि प्रधान है। ‘झुम’ खेती जो आदिवासी समूहों में पहले प्रचलित थी, अब कम लोग इस प्रकार खेती करते हैं। अरुणाचल प्रदेश का लगभग 61000 वर्ग किलोमीटर का भाग घने जंगलों से भरा है और वन्य उत्पाद राज्य की अर्थव्यवस्था का दूसरा महत्त्वपूर्ण भाग है। यहाँ पर एक भी केस कोरोना के नहीं मिले है.

इन राज्यों में नहीं मिले एक केस

असम की 03 करोड़ और झारखंड की आबादी 03 करोड़ से अधिक आबादी है. मेघालय में 25 लाख से अधिक् जनसँख्या है.
नागालैंड की आबादी 22 से अधिक है. वहीँ सिक्किम की आबादी 06 लाख है. पश्चिम बंगाल से सटे सिक्किम ने जहां विदेशी पर्यटकों के राज्य में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है, वहीं हिमालय की गोद में बसे पर्वतीय देश भूटान ने भी दो सप्ताह के लिए तमाम विदेशी पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी है. सैलानियों पर लगी इस पाबंदी से पर्यटन उद्योग की कमर टूटने का अंदेशा जताया जा रहा है. हर साल लाखों लोग इन दोनों खूबसूरत जगहों पर घूमने जाते हैं. सिक्किम में हालांकि अब तक कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है. लेकिन सरकार ने एहितयात के तौर पर विदेशी पर्यटकों पर पाबंदी लगा दी है. वहीं त्रिपुरा में 36 आबादी है. मगर सुखद खबर यह है की यहाँ पर एक भी केस नहीं मिले हैं.

पोल टॉक की ख़ास पेशकश.

इन राज्यों में मिले हैं कोरोना के केस

आंध्र प्रदेश 14 केस मिले और एक केस ठीक हुआ, बिहार में कुल 09 , अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कुल 09, चंडीगढ़ 08, छत्तीसगढ़ में 06, दिल्ली में 38, गोवा में ०२, गुजरात में 52, हरियाणा में 19, हिमाचल प्रदेश 03, जम्मू कश्मीर 31, कर्नाटक 76, केरल 174, लद्दाक 13, मध्यप्रदेश 30, महाराष्ट्र 183, मणिपुर 01, मिजोरम 01, ओडिशा 03, पुद्दुचेरी 01, पंजाब 38, राजस्थान 52, तमिलनाडू 36, तेलंगाना 56, उत्तराखंड 05, उत्तरप्रदेश 54, पश्चिमबंगाल 17 केस मिले है.


Leave a Reply