लॉकडाउन : जयपुर में प्रशासन ने 400 पैकेट राशन का वितरण नहीं करने दिया : BJP सांसद

जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी के समय बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाना सरकार का नैतिक दायित्व है। चाहे वो किसी भी धर्म और सम्प्रदाय का हो। इसमें किसी भी प्रकार की तुष्टिकरण की नीति नहीं अपनानी चाहिए। भोजन पर सभी का समान हक है और सरकार यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोये।

0
1077
ramcharan bohra mp jaipur
रामचरण बोहरा, सांसद, जयपुर .

जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी के समय बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाना सरकार का नैतिक दायित्व है। चाहे वो किसी भी धर्म और सम्प्रदाय का हो। इसमें किसी भी प्रकार की तुष्टिकरण की नीति नहीं अपनानी चाहिए। भोजन पर सभी का समान हक है और सरकार यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोये। एक तरफ सरकार के मुखिया कहते हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोयेगा, वहीं दूसरी तरफ सत्तापक्ष के विधायक पक्षपात करने में लगे हुए हैं। यह खुले रूप से मानवता से खिलवाड़ नहीं तो और क्या है?

न्यू इंडिया नहीं नया भारत, स्मार्ट गांव और नया जीवन चाहिए !

सांसद बोहरा ने कहा कि वार्ड नं 64 के जरूरतमंदों द्वारा कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम में फोन करने पर उसे प्रभारी अधिकारी का नम्बर दिया जाता है और अधिकारी को फोन करने पर यह जवाब देना कि आपका राशन पार्टी कार्यकर्ता के पास है, वहीं से लेना, यह स्पष्टरूप से सरकार की संकिर्ण भावना को दर्शाता है। क्या सरकार पर क्षेत्रीय विधायक इस कदर हावी हो गए हैं कि जरूरतमंदों तक राशन सामग्री नहीं पहुंचाकर अधिकारी उनके चहेते कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा रहे हैं।

लॉकडाउन एक्सक्लूसिव : राजस्थान का यह विधायक इस बार नहीं भर पाया अपने गाड़ी की क़िस्त, अपनी अंगूठी तक CM कोष में कर दिया दान

सांसद बोहरा ने कहा कि प्रतिदिन जयपुर संसदीय क्षेत्र के कर्फ्यूग्रस्त एवं अन्य क्षेत्रों से जिनके पास खाद्यान्न सामग्री नहीं पहुंच रही है, वो व्यक्ति दूरभाष पर अवगत करा रहे हैं। फिर भी सरकार की कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। यहां तक कि जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए सार्वजनिक नम्बर भी सम्बन्धित प्रभारी, अधिकारियों द्वारा नहीं उठाए जा रहे हैं जिससे जरूरतमंद काफी परेशानी में हैं।

जब मैंने 3 करोड़ रूपये दे दिया तो अब 23 लाख रूपये की क्या जरूरत है : MLA रमेश चन्द्र मिश्र

बोहरा ने कहा कि हाल ही में मैंने 400 पैकेट का वितरण करवाना चाहा था, तब प्रशासन द्वारा यह कहकर लोड़िंग गाड़ी की अनुमति प्रदान नहीं की गई कि निजी व्यक्तियों से राशन वितरण नहीं करवा सकते, यह सरकार का आदेश है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राशन वितरण के लिए खुली छुट दे रखी है। यह तुष्टिकरण नहीं, तो और क्या है? गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदो के लिए किसी पार्टी का होना जरूरी नहीं, केवल मानवता की सेवा करना हम सबका दायित्व है।

पालघर : जूना अखाड़े ने CM योगी से लगाई न्याय की गुहार, शिवसेना के हैं MP और MLA , नहीं आया बयान !

 


Leave a Reply