Home जनसरोकार पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों ने जानी पत्रकारिता की बारीकी, किये कई सवाल ?

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों ने जानी पत्रकारिता की बारीकी, किये कई सवाल ?

0
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों ने जानी पत्रकारिता की बारीकी, किये कई सवाल ?
jaisinghpura sanganer government school students attend journalism class
  • 50 से अधिक छात्र रहे मौजूद, उन्होंने पत्रकारिता में कैरियर की भी जानकारी ली

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर में स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने पत्रकारिता के बारीकी को समझा और जाना. छात्रों ने अपने कई सवाल भी किये. उनके दिमाग में कई सवाल थे. जैसे ख़बरें कैसे लिखें ? कहां से कोर्स करें ? इस तरह के तमाम सवाल उनके मन में थे. जिसके उन्हें जवाब भी मिले. जयसिंहपुरा सांगानेर में आयोजित पत्रकारिता के गुण से संबंधित गतिविधि एक सफल और ज्ञानवर्धक अनुभव था. इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पत्रकारिता के गुण सिखाना और उन्हें इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करना था. गतिविधि के दौरान पत्रकार संतोष कुमार पांडेय और सुरेंद्र सैनी ने बच्चों को पत्रकारिता के गुणों के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने बच्चों को सिखाया कि कैसे पत्रकारिता में तथ्यों को इकट्ठा करना, उन्हें विश्लेषित करना, और उन्हें एक आकर्षक और स्पष्ट तरीके से प्रस्तुत करना होता है.

इन्होने भी दी जानकारी

गतिविधि के संचालन के लिए गतिविधि इंचार्ज राकेश कुमार जांगिड़ और अंजना मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने बच्चों को गतिविधि में शामिल करने और उन्हें पत्रकारिता के गुण सिखाने में मदद की. शाला की शाला प्रधान ने भी छात्रों से बातचीत की. इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने न केवल पत्रकारिता के गुण सीखे, बल्कि उन्हें अपने विचारों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने का अवसर भी मिला. यह गतिविधि बच्चों के लिए एक ज्ञानवर्धक और आनंददायक अनुभव किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here