- राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया के निर्देश पर हुआ कार्यक्रम
- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारी तेज
पोल टॉक नेटवर्क | जौनपुर
उत्तर प्रदेश में भले ही अभी वर्ष 2022 में विधान सभा का चुनाव होने वाला हो लेकिन राजनीतिक दल अपनी तैयारी में लगे हुए है. इसी के तहत ‘जनसत्ता दल लोकतांत्रिक’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ( RAGHURAJ PRATAP SINGH ) उर्फ़ राजा भैया (RAJA BHAIYA ) के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज विधायक बाबागंज ने जौनपुर जिले में कार्यकारणी के गठन को हरी झंडी दिखा दी है. जौनपुर जिले के ‘जनसत्ता दल लोकतांत्रिक’ के जिलाध्यक्ष विराज ठाकुर चन्देल ने सक्रिय सदयस्ता के तहत पार्टी में पदाधिकारी मनोनीत किया है.
विराज ठाकुर बताते हैं कि संगठन को इस नई कार्यकारिणी से और मजबूती मिलेगी. आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. राजन मिश्रा को अध्यक्ष शाहगंज विधानसभा भरारी, पट्टी चकेसर बनाया गया है. वहीँ शोएब पठान जो कटघरा बदलापुर पड़ाव के रहने वाले हैं. उन्हें जिलाउपाध्यक्ष-जनसत्ता दल युवा जौनपुर और गोपीपुर पोस्ट कचगाँव के शुभम चौबे को विधानसभा अध्यक्ष जफराबाद जनसत्ता दल युवा जौनपुर मनोनीत किया गया है. सिपाह निवासी अजहद अहमद को नगर अध्यक्ष जनसत्ता दल युवा जौनपुर बनाया गया है.
जब मैंने 3 करोड़ रूपये दे दिया तो अब 23 लाख रूपये की क्या जरूरत है : MLA रमेश चन्द्र मिश्र
विराज ठाकुर बताते हैं कि इनके दल में जनता हित सबसे आगे है जनसत्ता दल पार्टी नही परिवार है, जनसत्ता मतलब जनता की सत्ता | न धर्म न जात की बात जनसत्ता का हाथ, गरीब, मजलूम और युवाओं के साथ || जौनपुर में इस कार्यक्रम की चर्चा है.
पालघर : जूना अखाड़े ने CM योगी से लगाई न्याय की गुहार, शिवसेना के हैं MP और MLA , नहीं आया बयान !