वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ राजस्थान के सूचना आयुक्त नियुक्त, पोलटॉक को किया था लांच

राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ राजस्थान के सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है | नारायण बारेठ ने बीबीसी के लिए लम्बे समय तक काम किया है | इनकी राजस्थान में सामाजिक, आर्थिक और राजनौतिक मसलों पर अच्छी पकड है. नारायण बारेठ ने 14 मार्च 2020 को www.polltalk.in को लांच किया था.

0
927
नारायण बारेठ
नारायण बारेठ

  • राजस्थान में नारायण बारेठ कई वर्षों से कर रहे पत्रकारिता 
  • कला और पत्रकारिता जगत ने दी बधाई और शुभकामनाये 

पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर 

राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ को राजस्थान का सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है | नारायण बारेठ ने बीबीसी के लिए लम्बे समय तक काम किया है | इनकी राजस्थान की सामाजिक, आर्थिक और राजनौतिक मसलों पर अच्छी पकड है. नारायण बारेठ ने 14 मार्च 2020 को www.polltalk.in को लांच किया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि polltalk आने वाले दिनों में अपनी नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा था कि polltalk पत्रकारिता में एक नया मिसाल पेश करेगा. पोल टॉक परिवार की तरफ से नारायण बारेठ को बधाई और शुभकामनाएं |

पोलटॉक की वेबसाइट भी हुई लांच, ये दिग्गज रहे शामिल

जयपुर मीडिया स्कूल के संस्थापक डॉ मनीष कुमार शुक्ला ने नारायण बारेठ को सूचना आयुक्त बनाये जाने की बहुत बहुत बधाई दी है. साथ ही साथ एक बेहतर पारी के लिए शुभकामनाएं भी दी | मनीष ने पोलटॉक को बताया कि यह पत्रकारिता जगत के लिए ख़ुशी का दिन है.

पूर्व सचिव राजस्थान ललित कला अकादमी के सुरेंद्र सोनी ने लिखा है कि नारायण बारेठ को जिम्मेदारी के पद पर चयनित करने के लिए राज्य सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद व नारायण बारेठ को ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं | आपका यह नवीन कार्यकाल असीम सफलताओं से ओतप्रोत हो एवं आपके द्वारा किए गए कार्य से इतिहास कायम रहे | आपका नाम उसमें स्वर्ण अक्षरों से दर्ज हो |

मशहूर पेंटिंग कलाकार अमित कल्ला ने लिखा है कि नारायण बारेठ को प्रदेश का सूचना आयुक्त बनाये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं और अनेक मुबारकबाद। उनके जैसे सहज, कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील व्यक्तित्व का इस पद पर बैठना ही अपने आप समूचे समाज के लिए गौरव की बात है।

यूथ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी आयुष भारद्वाज ने पोलटॉक को बताया कि बारेठ साहब पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह है |  हजारों युवाओं को उन्होंने बेहतरीन मार्गदर्शन दे पत्रकारिता में सफलता दिलाई। बारेठ साहब जैसे ईमानदार और सेवाभावी व्यक्ति का चयन राज्य सूचना आयुक्त के पद पर किया जाना पूरे प्रदेश के लिए बेहद गौरवपूर्ण क्षण है। मैं माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं ।


Leave a Reply