- वो दरभंगा की ही दूसरी ज्योति कुमारी है
- जिसकी बुधवार को बिजली के करंट से मौत हो गई
संतोष कुमार पाण्डेय | सम्पादक
कई दिनों से सोशल मीडिया पर बिहार की साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी पासवान (jyoti kumari paswan ) से जोडकर पोस्ट शेयर हो रही है. लोग ज्योति कुमारी के लिए न्याय की बात तक लिख रहे हैं. इससे जुड़े सैकड़ों लोगों के फोन किया और सोशल मीडिया की पोस्ट पोल टॉक को भेजा है. जिसे देखने के बाद मुझे लगा (पोलटॉक) की इसकी सच्चाई सामने लाइ जाय. इसके लिए पोलटॉक ने अपनी टीम को लगा दिया. दरभंगा में इसकी पूरी तहकीकात की गई और सच्चाई सामने आई. जिस ज्योति पासवान की बात लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं वो ज्योति कुमारी ‘साईकिल गर्ल’ नहीं है. वो दरभंगा की ही दूसरी ज्योति कुमारी है. जिसकी बिजली के करंट से मौत हो गई है.
ये है मामला
दरअसल, दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के पतोर ओपी क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक 15 वर्षीय लड़की का शव मिला था. जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी. और उस लड़की का नाम ज्योति कुमारी पासवान था. लेकिन लोगों ने बहुत हंगामा हुआ. लेकिन जब पीएम (पोस्टमार्टम) रिपोर्ट आई तो उसमें बिजली के करंट से मरने की पुष्टि हुई है. अब मामला शांत है.
इस मामले को लेकर लोग बिना तहकीकात किये ही सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने लगे. एक फेसबुक पेज से 150 लोगों ने इस पोस्ट को शेहर भी किया है. ज्योति कुमारी ‘ साईकिल गर्ल ‘ से जोड़कर सोशल मीडिया पर चर्चा करने लगे. पोलटॉक ने पूरी सच्चाई सामने रख दी है. इस मामले में सीपीआईएम की 5 सदस्य टीम पतोर गांव पहुंची. सीपीएम जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर, एसएफआई जिला संयोजक नीरज कुमार ने गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया और पीड़ित के परिवार से मिले।
पोल टॉक की अपील : दोस्तों बिना सही जानकारी के कुछ भी शेयर न करें और न ही उसे लिखे पढ़े. इससे बड़ा नुकसान हो जाता है. एक नाम कई के हो सकते हैं. इसलिए बिना समझे और कहीं पढ़े उसे आगे न बढाए. सोशल मीडिया ज्यादा पॉवर फुलहोता है. उसका दुरपयोग न करें . धन्यवाद .