बहुत कम उम्र में कनिका कपूर ने की शादी, फिर हो गया था तलाक

कनिका कपूर इन दिनों चर्चा में हैं.

0
1264
कनिका कपूर
गायिका कनिका कपूर की 6 वीं रिपोर्ट निगेटिव आई है. और उन्हें अब अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

कनिका कपूर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ .

कनिका कपूर इन दिनों चर्चा में हैं. पिछले दिनों लखनऊ में उन्होंने एक पार्टी दी थी. जिसमें देश के कई दिग्गज शामिल हुए थे. इसी बात को लेकर चर्चा है की कनिका को आज कोरोना पाजिटिव पाया गया है. इस बात की पूरी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया है. अब कनिका कपूर के बारे में लोग सर्च कर रहे हैं. आइये जानते है कि आखिर कनिका कपूर कौन हैं. कहां की रहने वाली है.

लखनऊ में हुई थी पैदा

कनिका कपूर का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था. कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का जन्म भारत में हुआ था, लेकिन अब वह इंग्लैंड की निवासी हैं. 1997 में कनिका जब 18 साल की थीं, तब एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से उनकी शादी हुई थी और इनके तीन बच्चे भी हुए, लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया. कनिका कपूर चिट्टियां कलाइयां (रॉय), लवली (हैप्पी न्यू ईयर), देसी लुक (एक पहेली लीला), प्रेमिका (दिलवाले), डा डा डस्से (उल्टा पंजाब) जैसे गाने गा चुकी हैं.


Leave a Reply