ऑन-द-स्पॉट रोजगार के अवसर देने के लिए बूँदी में कौशल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा

इस दो दिवसीय कौशल महोत्सव में 20 से अधिक सेक्टर्स की लगभग 50 बड़ी कंपनियाँ आएंगी। इस कौशल महोत्सव में युवाओं को जॉब अवसर और साथ ही साथ एप्रेंटिसेशिप के अवसर भी मिलेंगे।

0
671
bundi kausal
bundi kausal

  • कौशल महोत्सव में 20 से अधिक सेक्टर्स और लगभग 50 बड़ी कंपनियाँ शामिल होंगी
  • कक्षा 5 से 12 वीं पास है, आईटीआई डिप्लोमा धारक या स्नातक आवेदन कर सकता है

पोल टॉक नेटवर्क | बूंदी

भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा 5 और 6 जनवरी 2023 को राजस्थान में बूँदी के कुंभा स्टेडियम में एक विशाल कौशल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दो दिवसीय कौशल महोत्सव में 20 से अधिक सेक्टर्स की लगभग 50 बड़ी कंपनियाँ आएंगी। इस कौशल महोत्सव में युवाओं को जॉब अवसर और साथ ही साथ एप्रेंटिसेशिप के अवसर भी मिलेंगे।

इस कौशल महोत्सव में भाग लेने के लिए युवा https://kaushalmahotsav.nsdcdigital.org/ पर जाकर फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कौशल महोत्सव में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के न्यूनतम आयु 18 वर्ष और शिक्षुता के अवसरों के लिए 14 वर्ष होनी चाहिए। कोई भी उम्मीदवार जो कक्षा 5 से 12 वीं पास है, आईटीआई डिप्लोमा धारक या स्नातक कौशल महोत्सव के लिए आवेदन कर सकता है। उम्मीदवारों को अपने फोटो आईडी, आधार कार्ड और पासपोर्ट आकार की तस्वीरों की एक प्रति संबंधित स्थानों पर ले जानी चाहिए।

राजस्थान में बूंदी में आयोजित हो रहे कौशल महोत्सव से पहले 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बूंदी और कोटा में काउंसलिंग और प्री-स्क्रीनिंग के सेशन आयोजित किए जाएंगे। पेटीएम, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, टीवीएस चेन सप्लाई सॉल्यूशंस आदि जैसी बड़ी कंपनियां काउंसलिंग और प्री-स्क्रीनिंग के लिए आएंगी।


Leave a Reply