
KYA HAI CORONA VIRUS KAISE KAREN BACHAV : कोराना वायरस का पूरी दुनिया में असर फैल चुका है. इससे सभी देश के लोग प्रभावित हैं. तो क्या माना जाय CORONAA VIRUS क्या है? और इससे कैसे बचा जाय इन सभी विन्दुओं पर बात हो रही है. मगर कोरोना वायरस के बारे में कई तरह की जानकारी दी जा रही है. आइये जानिए क्या है कोरोना वायरस और इससे कैसे बचा जाय ? पोलटॉक की ये ख़ास रिपोर्ट.
क्या है कोरोना वायरस ?
यह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की माने तो CORONA VIRUS सी-फूड से जुड़ा है और इसकी शुरुआत चीन के वुहान शहर के एक सी-फूड बाज़ार से ही हुई है। कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है। डब्ल्यूएचओ ने इस बात का अंदेशा भी जताया है कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है। यही है कोरोना वायरस जो कई दिनों से दुनिया में इसका दहशत मचा हुआ है. इससे बचाव भी अब सामने आ गया है. बस लोगो को अलर्ट होना होगा.
कोरोना वायरस से ऐसे करें बचाव !
- कोरोना आपको न हो इसलिए यह काम करना होगा ?
- अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से दो बार धोएं। अगर साबुन ना हो तो सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें। इससे कीटाणु दूर होंगे.
- अपनी नाक और मुंह को ज्यादातर ढककर रखें।
- बीमार लोगों से दूरी बनाकर रखें। उनके बर्तन का इस्तेमाल ना करें और उन्हें छुए भी नहीं। इससे मरीज़ और आप दोनों ही सुरक्षित रहेंगे। और यह बचाव का बेहतर तरीका भी है.
- घर को साफ रखें और बाहर से आने वाली चीज़ों को भी साफ करके ही घर में लाएं। जिससे कोरोना को रोकने से काफी हद तक मदद मिलेगी.
- नॉन वेज खासकर सी-फूड खाने से बचें, क्योंकि कोरोना वायरल सी-फूड से ही फैला है। और यह फायदेमंद नहीं है. यह आपके लिए बचाव और फायदे की बात है.