- प्रेस क्लब में मजदूर दिवस पर सांस्कृतिक संध्या
- लड़की को तीन टुकड़े में काटा और नर कंकाल हवा में उड़ाया
पोल टॉक नेटवर्क | लखनऊ
उत्तर प्रदेश (up) की राजधानी लखनऊ (lucknow) में स्थित प्रेस क्लब (U.P. Press Club, Lucknow) में मजदूर दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव (Rakesh Srivastav) ने अपना जादुई करतब दिखाया। इस दौरान सबको हैरत में डाल दिया। वहां पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को राकेश ने रोचक जादू प्रस्तुत कर सभी को खूब हंसा-हंसा कर लोटपोट भी कर दिया।
जादू के दौरान एक लड़की को तीन टुकड़े में काटा और नर कंकाल हवा में उड़ाया तो सभी दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा लिया। जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपना लोकप्रिय कार्यक्रम हम सब एक हैं को भी बड़े ही अनोखे अंदाज में पेश कर लोगों को एकता की सीख दिया।