भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी को आगे आना होगा : डॉ. नंदकिशोर गर्ग

महाराज अग्रसेन संस्थान के संस्थापक और महाराज अग्रसेन विवि के वीसी डॉ नंदकिशोर गर्ग ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी का आह्वान किया. उन्होंने इसके मद्देनजर सुझाव और प्रयास की बात भी की. “ग्लोबल इकनोमिक आर्डर इन द पोस्ट कोविद एरा : चैलेंजेज , ऑपर्चुनिटीज़ एन्ड स्ट्रेटेजीज” विषय पर कॉफ्रेंस का आयोजन हुआ. जिसमें कुल 200 पेपर प्रस्तुत किये गए. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर केके अग्रवाल चेयरमैन, नेशनल बोर्ड ऑफ़ एक्रेडिटेशन ने की.

0
1259
महाराज अग्रसेन संस्थान के संस्थापक और महाराज अग्रसेन विवि के वीसी डॉ नंदकिशोर गर्ग और स्टाफ .
महाराज अग्रसेन संस्थान के संस्थापक और महाराज अग्रसेन विवि के वीसी डॉ नंदकिशोर गर्ग और स्टाफ .

  • महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित 
  • कॉफ्रेंस में कुल 200 पेपर प्रस्तुत किये गए, दो सत्र में था कार्यक्रम 

पोल टॉक नेटवर्क | नई दिल्ली

महाराज अग्रसेन संस्थान के संस्थापक और महाराज अग्रसेन विवि के वीसी डॉ नंदकिशोर गर्ग ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी का आह्वान किया. उन्होंने इसके मद्देनजर सुझाव और प्रयास की बात भी की. “ग्लोबल इकनोमिक आर्डर इन द पोस्ट कोविद एरा : चैलेंजेज , ऑपर्चुनिटीज़ एन्ड स्ट्रेटेजीज” विषय पर कॉफ्रेंस का आयोजन हुआ. जिसमें कुल 200 पेपर प्रस्तुत किये गए. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर केके अग्रवाल चेयरमैन, नेशनल बोर्ड ऑफ़ एक्रेडिटेशन ने की.

उन्होंने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में तकनीकी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा ” तकनीकी योग्यता ” समय की मांग है. कांफ्रेंस दो सत्रों में था. पहले तकनीकी सत्र में डॉ. मो. राजिफ जमालुद्दीन, फैकल्टी ऑफ़ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी मारा, मलेशिया, सत्र के चेयर रहें साथ ही डॉ शुभ्रदीप्त सरकार,असोसिएट प्रोफेसर लॉ , जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने को-चेयर के रूप में सहभागिता की. दूसरे तकनीकी सत्र में प्रोफेसर (डॉ ) एस एल गुप्ता ,प्रोफेसर व् डीन, वलजात कालेज ऑफ़ एप्लाइड साईंसेस ,मस्कट ,ओमान, सत्र के चेयर रहें साथ ही डॉ उर्वशी शर्मा ,असोसिएट प्रोफेसर कामर्स डिपार्टमेंट, दिल्ली विश्वविद्यालय ने को-चेयर के रूप में सहभागिता की !

समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. अजीत पाठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ़ इंडिया, विशिष्ट अतिथि के रूप मे मनमोहन गोयल, मेयर रोहतक सिटी हरियाणा, प्रो. एसके गर्ग, डायरेक्टर जनरल मेम्स, प्रो. जीपी गोविल, एडवाइज़र मेम्स, प्रो. एसपी अग्रवाल ,एक्जेक्यूटिव चेयरमैन मेट्स , प्रो. विजय कुमार खुराना, विभागाध्यक्ष बिजनेस एडमिनेस्ट्रेशन एवं सेक्रेटरी AIQAC मेम्स ,प्रोफेसर रवि कुमार गुप्ता, डायरेक्टर मेम्स ,डॉ संजय कुमार मंगला, कॉन्फ्रेंस कन्वीनर मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्यों की बड़ी भूमिका रही, जिसमे डॉ गौरव अग्रवाल, डॉ रचना जैन, डॉ.लोकेश जिंदल,डॉ वरुणा खरबंदा, डॉ निशा जिंदल, निशा धनराज देवानी , शिल्पी अग्रवाल, साक्षी गुप्ता और डॉ. उमेश पाठक प्रमुख रहें.


Leave a Reply