- दिल्ली के पांच गांवों में उन्नत भारत अभियान के तहत कार्य करेगा
- संस्थान के विद्यार्थी गांवों में जा कर वहां की समस्याओं का अध्ययन कर उनका समाधान कर सकते हैं
पोल टॉक नेटवर्क | नई दिल्ली
एक समारोह में महाराजा अग्रसेन इंस्टीटूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज ( Maharaja Agrasen Institute of Management Studies ) (MAIMS) में उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ नन्द किशोर गर्ग ने कहा कि “उन्नत भारत अभियान प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है जो गांव और नगरों के बीच की दूरी को पाटने का काम करेगी”।
उन्होंने उपस्थित जन समूह से अपनी समस्त ऊर्जा का प्रयोग करते हुए गांवों को विकसित करने का आह्वान किया। महाराजा अग्रसेन टेक्नीकल एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष विनीत कुमार लोहिया ने गांवों की विषम परिस्थितिओं का जिक्र करते हुए उनके विकास के लिए हरसम्भव प्रयास करने की बात कही। संस्थान के महानिदेशक डॉ. एस. के. गर्ग ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थी गांवों में जा कर वहां की समस्याओं का अध्ययन कर उनका समाधान कर सकते हैं। महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज दिल्ली के पांच गांवों में उन्नत भारत अभियान के तहत कार्य करेगा। ये गांव हैं निठारी, पंसाली, सरस्वती विहार, चांदपुर और लिबासपुर।
पंसाली के पार्षद धर्मेंद्र कुमार ने भी गांव से कालेज के जुड़ाव से प्रसन्नता जाहिर की और यथासम्भव सहायता की भी घोषणा की। निठारी के पार्षद के प्रतिनिधि रामकुमार सिंह ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे बालकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। संस्थान में उन्नत भारत अभियान की कर्णधार डा. मंजू गुप्ता द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अंत में संस्थान की निदेशक प्रो. रजनी मल्होत्रा ढींगरा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ उमेश पाठक ने किया।
ट्रस्टीगणों में सर्व रजनीश गुप्ता, एस सी तायल, मोहन गर्ग, डॉ जीपी गोविल आदि उपस्थित रहें। इस अभियान में संस्थान के शिक्षकों डॉ मंजू गुप्ता, डॉ कमल गुप्ता, प्रवीण सिंह, परवीन मलिक, एकता दर्गन, शिफाली आहूजा, मानसी सचदेवा, काजल मित्तल, स्मृति शर्मा, मुकेश कलवानी, पूर्णिमा गुप्ता, श्रीदुल गुप्ता, निर्दोष कुमार, मधरा मोहन, सनम शर्मा, अनु बंसल और अनिल कुमार गोयल की भी भागीदारी रहेगी।