एमजेआरपी यूनिवर्सिटी में सिमरन व जोया ने मचाया धमाल

मेहरबानियां, अमरसरिया और ओ पता नहीं जी, कौनसा नशा करता है आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर सिंगर सिमरन चौधरी ने आॅडियंस को ठुमके लगाने को मजबूर कर दिया।

0
1603
mjrp university jaipur
mjrp university jaipur

  • फ्रेशर्स पार्टी में स्टूडेंट्स ने लगाए ठुमके, यूजी में मिस फ्रेशर नैना और रितिक मिस्टर फ्रेशर
  • पीजी में दिविता मिस फ्रेशर और जयंत बने मिस्टर फ्रेशर

पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर 

मेहरबानियां, अमरसरिया और ओ पता नहीं जी, कौनसा नशा करता है आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर सिंगर सिमरन चौधरी ने आॅडियंस को ठुमके लगाने को मजबूर कर दिया। मौका था शनिवार को महात्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी जयपुर के विंक योर विंग्स फ्रेशर्स पार्टी का। इससे पहले अभिनेत्री जोया अफरोज ने विभिन्न प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समां बांधा। सिमरन चौधरी और जोया अफरोज ने स्टूडेंट्स के बीच में जाकर उन्हें भी अपने साथ डांस करने का अवसर दिया। उन्होंने भी फ्रेशर्स को खूब मेहनत कर सफलता प्राप्त करने की नसीहत दी।

महात्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी जयपुर के विंक योर विंग्स फ्रेशर्स पार्टी में शमिल छात्र !
महात्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी जयपुर के विंक योर विंग्स फ्रेशर्स पार्टी में शमिल छात्र !

एमजेआरपी यूनिवर्सिटी (mjrp university jaipur ) के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने स्टूडेंट के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उन्हें शुुभकामनाएं दीं। मस्ती, धमाल, जोश और यूनिवर्सिटी में अपनी पहचान बनाने का जज्बा…यह सब था सोडाला कैंपस में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में। कार्यक्रम में नवआगंतुक यूजी और पीजी के विद्यार्थियों ने रैम्प वॉक कर फैशन का जलवा बिखेरा और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसी प्रतिभा के आधार पर पीजी में दिविता सिंह मिस फ्रेशर और जयंत सिंह बने मिस्टर फ्रेशर, यूजी में मिस फ्रेशर नैना और रितिक मिस्टर फ्रेशर चुने गए।

फ्रेशर्स ने खूबसूरत अंदाज में अपना परिचय देते हुए अपने जीवन के लक्ष्य और स्वप्नों को सबके साथ साझा भी किया। इस अवसर पर फेकल्टी मैंबर्स के लिए भी विभिन्न काम्पीटिशन रखे गए। संचालन मीडिया डिपार्टमेंट के स्टूडेंट जानवी कंवर और रजत जैन ने किया।


Leave a Reply