पूरे देश में लॉकडाउन का असर है. इसका असर राजस्थान में भी देखा जा रहा है. हनुमानगढ़ जिले के भादरा के सीपीआई (एम) के विधायक बलवान पूनिया तो इतने प्रभाव में आ गए हैं गये है कि वो अपने गाड़ी की क़िस्त तक जमा नहीं कर पा रहे हैं. उनके बैंक खाते में एक भी रुपया नहीं है. इसलिए उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी सोने की अंगूठी तक दान कर दिया है. मगर वो अपने विधान सभा क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं. इन्हीं सभी मुद्दों पर पोलटॉक के सम्पादक संतोष कुमार पाण्डेय ने विधायक बलवान पुनिया से ख़ास इंटरव्यू किया है.
सवाल : कोरोना महामारी में राजस्थान की सरकार कैसा काम कर रही है ?
MLA बलवान पूनिया : देखिये, कोरोना से पहले राजस्थान स्वास्थ्य सेवा पहले ठीक नहीं थी. लेकिन इस बार राजस्थान सरकार बेहतर काम कर रही है. राजस्थान में सबसे पहले कोरोना के केस मिले थे. लेकिन सरकार ने इसे बेहतर तरीके से सम्भाला है. हमारी अस्पतालें भी बहुत बेहतर नहीं है. मैंने विधान सभा में भी ये बात बोली थी. एसएमएस अस्पताल जयपुर में मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है. आठ की जगह 60 मरीज भर्ती हो रहे हैं. दूसरी बात महाराष्ट्र के पूना में हम लोग सेम्पल भेजते थे जहां से रिपोर्ट आती थी कि कोरोना पाजिटिव है या निगेटिव. लेकिन अब सरकार हर गाँव में यह टेस्ट करा रही है. मैंने खुद 13,६६८ हजार रूपये की जी और एस किट खरीद कर अपनी सीएचसी के लिए खरीद कर दिया था. बड़ी मुश्किल से ये किट मिली थी.
RAJASTHAN का ‘राजा’ : 98 साल का पूर्व विधायक 300 परिवार को रोज करा रहा भोजन
सवाल : लॉकडाउन में राजस्थान की सरकार कैसा काम कर रही है ? आप क्या कर रहे हैं लोगों के लिए ?
MLA बलवान पूनिया : इससे पहले हमने ऐसा कुछ भी नहीं देखा था. लगातार हमलोग इसमें काम कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, जोधपुर, जयपुर, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, असम, हैदराबाद, बैगलुरु आदि जगहों पर हमारे लोग अगर फंसे है तो उनकी मदद हो रही है. हम लोग बेहतर कर रहे हैं. कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है.
सवाल : अपनी अंगूठी आपने सरकार को क्यों दे दिया है ?
MLA बलवान पूनिया : देखिये, एक विधायक की सैलरी 1 लाख 42 हजार होती है. 45 हजार रूपये पेट्रोल के मिलते हैं. विधान सभा अगर चलती है तो उस दौरान कुल 2 लाख रूपये आ जाते हैं. मगर खर्च अधिक है. दो को सेलरी आती है और 5 तारीख तक सब खत्म हो जाता है. पीए को भी 30 हजार रूपये देने होते है. जब मेरे पास कुछ भी पैसा नहीं है तो मैंने सरकार कोष में अपनी अंगूठी दान कर दी है. सोना-चान्दी क्या करेंगे लेकर पहले लोग की मदद जरुरी है.
पालघर : मारने वालों में 9 बच्चे भी शामिल, कुल 110 लोग हिरासत में, गृह मंत्री ने बताया था 101 !
सवाल : आपके बैंक खाते में एक भी रूपये नहीं है ?
MLA बलवान पूनिया : देखिये, सेलरी 5 तारीख तक ख़त्म हो जाती है. और हम किसी तरीके से काम करते हैं. दरअसल, मुझे किसी ने स्कॉर्पियो गाड़ी भेंट की है. जिसकी क़िस्त महीने की 36,800 रूपये देना होता है. और 20 तारीख को वो क़िस्त कटती है. लेकिन इस बार मेरे विधायक खाते में बस थे 10 हजार रूपये तो क़िस्त तक नहीं कट पाई. सेलरी आई नहीं.
जब मैंने 3 करोड़ रूपये दे दिया तो अब 23 लाख रूपये की क्या जरूरत है : MLA रमेश चन्द्र मिश्र
सवाल : सरकार के साथ है या कोई सवाल है ?
MLA बलवान पूनिया : प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है. मैंने पेयजल पर भी पिछले बजट में काम किया है. अभी तक इस बार के बजट में मैंने 7 लाख रूपये विधायक निधि से केवल कोरोना के लिए सरकार को दिया है. लगातार हम इसके लिए काम कर रहे हैं.
पालघर : मारने वालों में 9 बच्चे भी शामिल, कुल 110 लोग हिरासत में, गृह मंत्री ने बताया था 101 !
कौन है बलवान पुनिया : हनुमानगढ़ के भादरा विधानसभा सीट से कामरेड बलवान पुनिया विधायक हैं. वर्ष 2013 में इन्होने भादरा से चुनाव लड़ा था. जिसमें इन्हें मात्र 38552 वोट मिले थे. और ये चुनाव हार गए थे. वर्ष 2018 में इन्हें भादरा से ही 82204 वोट मिले और जीत गए थे. सीपीआईएम के दो विधायक इस बार चुनाव जीते थे. सीपीआईएम के बलवान पूनिया नेता सदन भी है.
इंटरव्यू के लिए धन्यवाद !