मुंबई के 53 पत्रकारों को कोरोना पॉजिटिव, 171 के लिए गए थे सैंपल

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. पहले डॉक्टर्स को कोरोना पॉजिटिव मिले थे. बड़ी संख्या में डॉक्टर्स क्वारंटाइन है.

0
776
CORONA VIRUS
भारत में कोरोना का अपडेट

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. पहले डॉक्टर्स को कोरोना पॉजिटिव मिले थे. बड़ी संख्या में डॉक्टर्स क्वारंटाइन है. उसी बीच अब पत्रकारों पर संकट आ गया है. मुंबई के 53 पत्रकारों को कोरोना मिला है. 171 पत्रकारों की सैम्पलिंग हुई थी. जिनमें से 53 में कोरोना मिला है. फोटोग्राफर, वीडियो पत्रकार और रिपोर्टर्स में कोरोना मिला है. इसमें ज्यादातर पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया है कि और भी पत्रकारों में आशंका जताई जा रही है.

पालघर : 101 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, गृह मंत्री ने दिए जाँच के आदेश

बढ़ी सरकार की चिंता

टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जगदाले ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अभी तक प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट की संख्या उपलब्ध नहीं है, मगर करीब 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस खबर के बाद से सरकार में भी हलचल है. बड़ी चिंता जनक स्थिति हो चुकी है। सरकार के सामने लगातार चुनौती बढती जा रही है. मीडिया में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना का होना चिंताजनक है.

पालघर : मारने वालों में 9 बच्चे भी शामिल, कुल 110 लोग हिरासत में, गृह मंत्री ने बताया था 101 !

महाराष्ट्र में बढती जा रही है संख्या

पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं. अभी वर्तमान में कुल 4,200 केस पाए गए हैं. वहीँ पर 223 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 507 को डिस्चार्ज किया गया है. इस प्रदेश में लगातार कोरोना के केस मिल रहे हैं. यह पूरे भारत के लिए चिंताजनक है. मुंबई, पालघर, ठाणे, नासिक में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं.

पालघर : जूना अखाड़े ने CM योगी से लगाई न्याय की गुहार, शिवसेना के हैं MP और MLA , नहीं आया बयान !
पिछले दिनों उसमें पुणे और ठाणे की स्थिति सबसे खराब है. यहाँ पर ठीक होने वाले वालों की स्थिति कम है जबकि मरने वालों की स्थिति ज्यादा है. पुणे में कुल 504 केस मिल चुके है. जिनमें से 47 लोगों की मौत और 43 लोगों को ठीक किया गया है. लगातार यहाँ की स्थिति यही बनी हुई है.

 


Leave a Reply