कांग्रेस के नये ‘नाना’ बने पटोले ! इनके साथ कई और चेहरों को मैदान में उतारा गया

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (nana patole) बनाए गए. उनके साथ 6 कार्यकारी अध्यक्ष और 10 उपाध्यक्ष भी बनाये गये हैं.

0
1623
नाना पटोले
नाना पटोले
  • नाना ने विधान सभा अध्यक्ष के पद से दिया था इस्तीफ़ा
  • 6 कार्यकारी अध्यक्ष और 10 उपाध्यक्ष भी बनाये गये हैं

संतोष कुमार पाण्डेय | सम्पादक

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (nana patole) बनाए गए. उनके साथ 6 कार्यकारी अध्यक्ष और 10 उपाध्यक्ष भी बनाये गये हैं. नाना पटोले कांग्रेस में दिग्गज नेता है. मगर उहोने वर्ष 2014 का चुनाव भाजपा के टिकेट पर लड़ा और जीता भी था.

किसानों के समर्थन में महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने पद से दिया इस्तीफा

मगर वर्ष 2019 में उन्होंने नागपुर से नितिन गडकरी (nitin gadkari) के खिलाफ चुनाव लड़ा और हार गये. वहीं से नाना की पहचान बनीं। मगर उन्होंने कांग्रेस के टिकेट पर विधान सभा का चुनाव जीत लिया। नाना के बारेमें चर्चा है उन्हें इस बार बड़ी पारी खेलने के लिए यह मौक़ा मिला है.

वहीँ नाना पटोले (nana patole) के साथ किसान कांग्रेस में काम कर चुके डॉ आरसी पाण्डेय (rc pandey) बताते हैं कि नाना की इस नियुक्ति से पार्टी के कार्यकर्ता में नई ऊर्जा का संचार होगा। उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस को मिलेगा। कांग्रेस लगातार मजबूत होगी। नाना के नाम पर चर्चा कई महीनों से चल रही थी लेकिन किसानों के आन्दोलन से इन्हें इसपर जल्द मंजूरी मिल गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here