नवजोत सिंह सिद्धू को आप जाते हैं न ? इन्हें कोई क्यों नहीं जानेगा. अपनी जोरदार भाषण शैली के लिए जाने जाते हैं. कई बार लोक सभा सदस्य रहे. राजनीति में एक चर्चित चेहरा हैं. दोनों राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस में इन्होंने लम्बी पारी खेली है. देश के मशहूर क्रिकेटर भी रहे हैं. लेकिन ये ज्यादा चर्चा में तब आये, जब इन्होंने भाजपा से राज्यसभा की सदस्यता छोड़ दी. पंजाब में विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था. पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बन गए थे. हालांकि, इन दिनों चर्चा में बने हैं क्योंकि मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
पत्नी कौर के साथ इन्होने भाजपा छोड़ दिया था. लेकिन क्या आपको पता है कि नवजोत सिंह सिद्धू अभी भी भाजपा से राज्यसभा सदस्य हैं. जब राज्य सभा की वेबसाइट https://rajyasabha.nic.in/rsnew/member_site/since1952.aspx पर देखा गया तो वहां पर 1952 से लेकर वर्तमान 2020 तक के सभी सदस्यों के नाम लिखे हैं तो उसी कड़ी में 118 नम्बर पर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम है. जहां पर 25/04/2016 से 24/04/2022 तक कार्यकाल लिखा गया है.
राज्यसभा में सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष के लिए होता है. जबकि नवजोत सिंह सिद्धू ने 18 जुलाई 2016 को ही इस्तीफ़ा दे दिया था. मगर अभी इनका कार्यकाल 22 तक दिखाया जा रहा है. जब राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 साल के लिए है, तो ऐसे में अजमल खान का दो साल, सत्येन्द्र नाथ बॉस दो साल, प्रो. असीमा खान का दो साल और निर्मला कुमारी देशपाण्डेय का दो साल का कार्यकाल अपडेट है लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू का क्यों अपडेट नहीं किया गया है ? राज्य सभा की वेबसाइट की इस जानकारी से लोग भ्रमित हो रहे हैं.