इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी से आगे हैं नीतीश कुमार !

पोलटॉक ने लॉकडाउन (lockdown) के दौरान अपने पाठकों के लिए नई सीरीज शुरू की है 'नेता कितने सोशल' (neta kitne social) है. इसके तहत आपको भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और वहां के पूर्व मुख्यमंत्री ( जो केवल राज्य की राजनीती में सक्रीय हैं. केन्द्र में गए नेताओं की बात हम नहीं करेंगे) के सोशल मीडिया पर कितने फालोवर्स हैं. हम यहाँ पर केवल फेसबुक और ट्वीटर को ही इसमें रख रहे है.

0
850
नितीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी.
नितीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी.

संतोष कुमार पाण्डेय, सम्पादक की रिपोर्ट 

  • पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और नीतीश कुमार की रिपोर्ट
  • नीतीश कुमार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

पोलटॉक ने लॉकडाउन (lockdown) के दौरान अपने पाठकों के लिए नई सीरीज शुरू की है ‘नेता कितने सोशल’ (neta kitne social) है. इसके तहत आपको भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और वहां के पूर्व मुख्यमंत्री ( जो केवल राज्य की राजनीती में सक्रीय हैं. केन्द्र में गए नेताओं की बात हम नहीं करेंगे) के सोशल मीडिया पर कितने फालोवर्स हैं. हम यहाँ पर केवल फेसबुक और ट्वीटर को ही इसमें रख रहे है. जहाँ पर नेता के बयान और बातें लोग देखने आते हैं. आज सीरीज में दूसरी कहानी है बिहार प्रदेश की. जहां पर दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और नीतीश कुमार हैं. तो आज इन सोशल मीडिया फालोवर्स पर हम रिपोर्ट दे रहे हैं.

नेता कितने सोशल : अखिलेश यादव से इस मामले में बहुत पीछे हैं योगी आदित्यनाथ और मायावती !

नीतीश कुमार हैं आगे…

नितीश कुमार
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री , बिहार.

बिहार की राजनीती में नीतीश कुमार सत्ता के पर्याय बन गये हैं. कई सालों से लगातार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं. लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को चुनाव में नुकसान होने लगा है. मगर सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार लगातार पापुलर हो रहे हैं. अगर हम बात ट्वीटर की करें तो उनके 55 लाख फ़ालोवर्स हैं. और फेसबुक पर कुल 15 लाख फालोवर्स हैं. इन दोनों को मिलाकर नीतीश कुमार के पास कुल 70 लाख फालोवर्स हैं।

लॉकडाउन-4 के लिए 18 मई के पहले पूरी जानकारी दी जाएगी : पीएम मोदी

लालू प्रसाद यादव थोड़ा हैं पीछे

lalu prasad tweeter
लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

बिहार में लालू प्रसाद यादव का अभी नाम चलता है. जिसका प्रामण उनके फ़ालोवर्स से लगाया जा सकता है. लालू प्रसाद यादव न तो सांसद हैं और न विधायक लेकिन चर्चा में बने रहते हैं. जेल में बंद होने के बाद भी ट्वीटर पर इनकी प्रतिक्रिया लोग देखते हैं. लालू प्रसाद यादव के ट्वीटर पर 51 लाख फालोवर्स हैं. और फेसबुक पर कुल 10 लाख फालोवर्स हैं. कुल मिलाकर लालू प्रसाद यादव के 61 लाख फालोवर्स हैं।

LIVE UPDATE : 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पॅकेज की घोषणा : पीएम नरेंद्र मोदी

राबड़ी देवी बहुत हैं पीछे…

राबड़ी देवी
राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार .

राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. राबड़ी देवी के ट्वीटर पर 90 हजार फालोवर्स हैं. और फेसबुक पर कुल 1 लाख फालोवर्स हैं. ऐसे में राबड़ी देवी 2 लाख के आसपास रह जाती हैं. इनके पास उतने फालोवर्स नहीं है जितने अन्य नेताओं के पास हैं.

बड़ी पहल : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी : अमित शाह

एक नजर में राजनीतिक बिहार : बिहार की राजधानी पटना है. बिहार के में कुल 243 विधान सभा सीट हैं. जिनमें से राजद को 79 , जदयू को 71 , भाजपा को 52 , कांग्रेस 27 और लोजपा को 2 सीट मिली है. कुल 38 जिले हैं. तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं.


Leave a Reply