अगर किसी तानाशाह की बात होती है तो सबसे पहले नार्थ कोरिया के किम जोंग उन की बात होती है. लेकिन इस युवा तानाशाह के बारे में अब दुखद खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो किम जोंग उन की स्थिति ठीक नहीं है. उनके ब्रेन डेड होने की खबर भी आ रही है. सोशल मीडिया में इनकी बहन किम योंग जोंन को नया तानाशाह बताया जा रहा है. ऐसी कई तरह की ख़बरें सामने आ रही है. अमेरिका के समाचार चैनेल्स की माने तो किम जोंग उन सर्जरी के बाद से गंभीर स्थिति में है. वहीँ साउथ कोरिया के आनलाइन मीडिया की भी यही रिपोर्ट है.
यूपी के CM YOGI ने 20 अप्रैल से यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा और कृषि पर लिया बड़ा निर्णय

यह है बड़ी वजह
किम जोंग उन के हार्ट की सर्जरी हुई है.15 अप्रैल को नार्थ कोरिया में किम जोंग उन के दादा किम द्वितीय संग के जन्मदिवस पर उत्सव होता है. जिसमें पहली बार किम जोंग उन दिखाई नहीं दिए. इसे लेकर चर्चा तेज है. दरअसल, 2012 में किम जोंग सत्ता में आये और तब से लगातार इस कार्यक्रम में आते रहे हैं. मीडिया रिपोर्टस की माने तो 11 अप्रैल को लास्ट समय किम जोंग उन सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के एक मीटिंग में दिखे थे. तब से उन्हें किसी ने देखा नहीं है.
पालघर : 101 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, गृह मंत्री ने दिए जाँच के आदेश
चार साल छोटी है किम की बहन यो जंग
अब बताया जा रहा है कि किम जोंग उन की जगह उनकी बहन किम यो जोंग संभालेगी. जो किम से 4 साल की छोटी है. वर्ष 2010 में वो एक कांफ्रेंस में दिखी थी. 2011 में इनके पिता का निधन हुआ था. इनकी बहन के बारे में मीडिया में कई बातें सामने आ रही हैं. मगर अभी कोई सरकारी बयान नहीं आया है. डेली मेल ने CNN के हवाले से खबर लिखा है कि 36 साल के सुप्रीम लीडर सरकारी मीटिंग में चार दिनों से नहीं दिख रहे हैं.
पालघर : जूना अखाड़े ने CM योगी से लगाई न्याय की गुहार, शिवसेना के हैं MP और MLA , नहीं आया बयान !
12 अप्रैल से चल रहा है इजाल
एक न्यूज वेबसाइट ने बताया है कि देश के कुमगंग पहाड़ी पर एक रिसोर्ट के अस्पताल में इनका इजाल चल रह है. डेली मेल की माने तो किम जोंग का स्वास्थ्य इसलिए ज्यादा खराब होती है क्योंकि वो स्मोकिंग अधिक करते हैं. अब किंम जोंग उन की बहन के हाथ में सत्ता आने की खबर है . तो अभी भी किम जोंग उन के मौत की खबर नहीं है. लेकिन स्थिति गंभीर है.
पालघर : मारने वालों में 9 बच्चे भी शामिल, कुल 110 लोग हिरासत में, गृह मंत्री ने बताया था 101 !