- असदुद्दीन ओवैसी ने SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से की मुलाकात
- सूत्र बता रहे कि शिवपाल और बसपा भी इस गठबंधन में साथ हो सकते हैं
संतोष कुमार पाण्डेय | लखनऊ
उत्तर प्रदेश में 2022 (UP VIDHAN SABHA CHUNAV 22 ) में विधान सभा का चुनाव होने वाला है. इसके लिए तैयारी भी होने लगी है. लेकिन कुछ दिनों से इसमें तेजी आई है. जैसे AIMIM अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में चुनाव लड़ने की बात कह दी है. वहीँ आप ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. लखनऊ में ओवैसी और ओम प्रकाश राजभर गले लगे। बिहार में भी लगे थे। इस गठबंधन के साथ शिवपाल यादव और अन्य छोटे दल के साथ बसपा भी जुड़ सकती है। ओवैसी ने लिखा है कि AIMIM अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष OP राजभर से उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मुलाकात करने के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की है.
मनीष सिसोदिया ने दी चुनौती
‘उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बनाम दिल्ली के सरकारी स्कूल’ पर खुली बहस की चुनौती कल BJP के मंत्रियों ने दी थी. हमें यह चुनौती स्वीकार है. मै 22 दिसम्बर को खुली बहस के लिए लखनऊ आ रहा हूँ. बता दीजिए कहाँ, कितने बजे आना है? उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में किया गया आपका काम देखने का निमंत्रण भी मुझे स्वीकार है. आप 10 ऐसे स्कूलों की लिस्ट बता दीजिए जिन्हें BJP सरकार ने 4 साल में सुधारा हो. जहां नतीजे सुधरे हों, बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में निकले हों. मैं इन स्कूलों में आपका काम देखने आना चाहूँगा.
इस बार यूपी चुनाव में कई सीएम चेहरे होंगे।
भाजपा सरकार में है. कांग्रेस बस लड़ रही है. लड़ाई में अभी भी शामिल नहीं है. सपा सरकार में आने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. बसपा भी बिहार की तरह यहाँ भी गठबन्धन की और अग्रसर है. लेकिन अभी कहानी बड़ी है और चुनाव भी दूर है.