पालघर : मारने वालों में 9 बच्चे भी शामिल, कुल 110 लोग हिरासत में, गृह मंत्री ने बताया था 101 !

0
1478
palghar police
पालघर पुलिस का लोगो.

पालघर मामले में कुल 110 लोग शामिल हैं। जिनमें कुल 9 बच्चे भी है. सभी की पालघर पुलिस ने अरेस्ट किया है. जिनमें से 9 को जुवेनाइल गृह में भेज दिया गया है. और 101 को हिरासत में रखा गया है. उनसे पूछताछ हो रही है. 30 अप्रैल तक ये सभी पुलिस हिरासत में रहेंगे। इस मामले को लेकर पूरे भारत में चर्चा है. अब लोगों को बस न्याय की उम्मीद है. मगर गृह मंत्री और पुलिस ने जो आंकडा दिया है उसमें अंतर है. इसको लेकर भी चर्चा है.

पालघर : 101 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, गृह मंत्री ने दिए जाँच के आदेश

गृह मंत्री ने कुल 101 बताया था !

जबकी महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने  कुल 101 लोगों का ही जिक्र किया था. उनका ये था ट्वीट ‘ मुंबई से सूरत जानेवाले ३ लोगों की पालघर में हुई हत्या के बाद मेरे आदेश से इस हत्याकांड में शामिल १०१ लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। साथ ही उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। इस घटना को विवादास्पद बनाकर समाज में दरार बनाने वालों पर भी पुलिस नज़र रखेगी। हमला करनेवाले और जिनकी इस हमले में जान गई – दोनों अलग धर्मीय नहीं हैं। बेवजह समाज में/ समाज माध्यमों द्वारा धार्मिक विवाद निर्माण करनेवालों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।’

पालघर : जूना अखाड़े ने CM योगी से लगाई न्याय की गुहार, शिवसेना के हैं MP और MLA! 

ये है पूरी घटना

16 अप्रैल को पंचदशनाम जूना अखाड़े के संत कल्पवृक्ष गिरी (70), सुशील गिरी (35) व कार का ड्राइवर निलेश तेलगड़े के साथ ये लोग सूरत जा रहे थे. क्योंकि इनके गुरू श्री महंत रामगिरी की अचानक मौत हो गई थी. उनके अंतिम संस्कार में ये लोग जा रहे थे. पालघर के कासा थाने के गढ़चिंचले के पास सैकड़ों लोग मौजूद थे. सभी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया है. जिसमें इन तीनों की मौत हो गई.

पालघर में तीन लोगों की पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने की हत्या, उठ रहे कई सवाल !


Leave a Reply