भारत में 31 मार्च तक ‘ट्रेन कर्फ्यू’ ! टिकट के पूरे रुपए होंगे वापस!

0
1314

ट्रेन.

अभी तक जनता कर्फ्यू की बात बस रविवार तक के लिए हो रही थी. अब जनता कर्फ्यू के आगे ट्रेन कर्फ्यू जैसी स्थिति बन चुकी है. भारत के सभी राज्यों में ट्रेन सेवा को रोक दिया गया है. अब जानते हैं आगे क्या होगा. रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि रद्द ट्रेनों की सूची में कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं. हालांकि आज रात 12 बजे तक उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो की सेवाएं जारी रहेगीं.

वैसी ट्रेनें जो 22 तारीख से 4 घंटे पहले चलनी शुरू हुई थीं, वो अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी. रेलवे बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया. रेल यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने टिकट कैंसिल करवाने पर कोई चार्ज नहीं लेने का फैसला लिया है. रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा.

रेलवे के मुताबिक इन टिकटों को कैंसिल करने के एवज में 21 जून तक पैसा लिया जा सकेगा. रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को आसानी से पैसा वापस मिल सके इसके लिए पूरा इंतजाम किया जाएगा.


Leave a Reply