आखिर PM 8 बजे ही क्यों करते है बड़ा सम्बोधन ! फिर कोई बंदी तो नहीं…

पीएम मोदी ने हर महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर 8 बजे ही तय क्यों किया है

0
1170

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (NARENDRA MODI ) 24 मार्च की रात 8 बजे देश को सम्बोधित करेंगे। उनका यह संबोधन कोरोना को लेकर है. पीएम ने ट्वीट किया है ‘वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।‘ लेकिन एक बात आपको पता है कि जब-जब पीएम ने सामान्य तौर पर 8 बजे देश को सम्बोधित किया है तो कुछ बड़ा ही हुआ. इनके जीवन में सभी बड़े कामों का सम्बन्ध भी अंक ८ से रहा है. जब भी इन्होंने 8 की जगह दूसरा समय निर्धारित किया तो उसदिन इन्हें अच्छी सफलता नहीं मिली। पढ़िए पोलटॉक की ये ख़ास रिपोर्ट।

8 नवंबर, 2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान देश को नोटबंदी की जानकारी दी थी। उन्होंने 500 और 1000 रुपए के करंसी नोट चलन से बाहर करने की बात कही थी। मोदी ने कहा था- आधी रात से ही 500 और 1000 रु. के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे यानि ये मुद्राएं कानूनन अमान्य होंगी। इसके बाद से लोगों को 8 बजे याद रहता था।

8 अगस्त 2019

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद मोदी ने 8 अगस्त 2019 की रात आठ बजे देश को संबोधित किया था। अपने संबोधन में उन्होंने नए जम्मू-कश्मीर और नए लद्दाख के निर्माण का वादा किया था। मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाया था कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे और उनकी परेशानियां भी कम होती जाएंगी। ये भी दिन लोगों को याद है.

19 मार्च, 2020

देश में कोरोनावायरस से मुकाबले के लिए सरकार की कोशिशों के साथ लोगों का सहयोग हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का रात 8 बजे आव्हान किया। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कदम उठाकर इस महामारी से मुकाबला करने में मदद मिल सकती है। इस दिन भी लोग अंक 8 को याद किया है.

24 मार्च, 2020

२४ मार्च २०२० को भी पीएम रात 8 बजे सम्बोधन करेंगे। इसको लेकर बड़ी घोषणा कर सकते है. देश के लोगों को अब तो ८ बजे से ही डर लगने लगा है. मगर पीएम को 8 बजे की ही चिंता रहती है. जबकि उन्हें सन्देश देने के लिए क्यों 8 को चुनना होता है.

जब इन्होने घर छोड़ा था तो उस समय इनकी उम्र थी १७ साल इसका भी अंकीय जोड़ ८ होता है. पहली बार २६ मई को पीएम बने यहाँ भी अंकीय जोड़ ८ हो रहा है. बाला कोट में एयर स्ट्राइक २६ फरवरी को किया जिसका अंकीय जोड़ भी ८ हो रहा है.


Leave a Reply