पोलटॉक की वेबसाइट भी हुई लांच, ये दिग्गज रहे शामिल

पोल टॉक यू ट्यूब पर सफलता के बाद अब वेबसाइट पर आ गया .

2
1852

यू ट्यूब चैनल पर सियासी खबरों का पसंदीदा ठौर बना पोलटॉक अब वेबसाइट के रूप में हाजिर हो चुका है. जहां पर आपको सियासत का सटीक विश्लेषण पढ़ने को मिलेगा. यहाँ राजनीति से राजनीति के आगे तक की कहानियां और खबरें होंगी. इतना ही नहीं नेताओं की कथनी और करनी पर जनता के सवालों और मांगों की तहकीकात पूरी होगी.

जयपुर में स्थित जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में पोलटॉक.इन वेबसाइट की शुरुआत करते बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ .

पोलटॉक.इन में आपको राजनीति कैटेगरी जिसमें चुनाव और उस राज्य में रुझान की पूरी खबर और जानकारी होगी. दूसरी कैटेगरी जनसरोकार में सामाजिक मुद्दे और घटनाक्रम की पूरी पड़ताल की जायेगी. तीसरी कैटेगरी अंदर की बात में राजनीतिक उठापटक के पीछे का पूरा विश्लेषण होगा. चौथी कैटेगरी विशेष में आपको सियासी गलियारे के वो दिलचस्प किस्से और इंटरव्यू पढ़ने को मिलेंगे. जिसमें सियासत की गूढ़ बातों को समझने में मदद होगी. पोल टॉक.इन सही और तात्कालिक कंटेट लिखने के लिए कटिबद्ध है. और ये भी तय है कि सभी जानकारियां तथ्यपूर्ण और व्यावहारिक होंगी.

अपने जयपुर के आवास पर पोलटॉक.इन वेबसाइट की शुरुआत करते राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केन्द्र के पूर्व अध्यक्ष प्रो. संजीव भानावत .

वेबसाइट की औपचारिक रूप से शुरुआत जयपुर के जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में सोमवार की शाम 6 बजे शाम को हुई. जिसमें राजस्थान में बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ , राजस्थान विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो संजीव भानावत, जयपुर मीडिया स्कूल के संस्थापक मनीष शुक्ला, यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आयुष भारद्वाज, अन्तरराष्ट्रीय आर्टिस्ट (पेंटर) अमित कल्ला जी मौजूद रहे.

जयपुर में पोलटॉक.इन वेबसाइट की शुरुआत करते हुए जयपुर मीडिया स्कूल के संस्थापक नीष शुक्ला, यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष युष भारद्वाज, अन्तरराष्ट्रीय आर्टिस्ट (पेंटर) अमित कल्ला .

2 COMMENTS

  1. शुभ शुरुआत। शुभकामनाएं संतोषजी।

Leave a Reply