Home अंदर की बात PM NARENDRA MODI ने CM YOGI की टीम के साथ ये क्या कर दिया, मचा ‘हड़कंप’

PM NARENDRA MODI ने CM YOGI की टीम के साथ ये क्या कर दिया, मचा ‘हड़कंप’

0
PM NARENDRA MODI ने CM YOGI की टीम के साथ ये क्या कर दिया, मचा ‘हड़कंप’
लखनऊ में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी की टीम |
  • मंत्रियों के कामकाज को और दुरुस्त करने की नसीहत
  • जनता में सरकार की बेहतर छवि और सरकार के प्रति अच्छी अवधारणा बने

संतोष कुमार पांडेय | लखनऊ

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) की योगी सरकार (cm yogi government) को लगभग 50 दिन पूरे हो गए हैं। सरकार के काम काज की समीक्षा यूँ तो रोज होती है लेकिन बेहतर काम हो रहा है कि नहीं यह तो अब पीएम ही बता पाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी नेपाल (nepal visit pm modi ) गए थे. वहा से दिल्ली लौटते समय यूपी की राजधानी लखनऊ (lucknow) चले गए. दोपहर से लखनऊ में हलचल बढ़ गई थी।

सीएम योगी (cm yogi ) के साथ उनके मंत्री भी अपने नेता पीएम मोदी के स्वागत में तैयार थे. अब जब पीएम दिली लौट गए हैं तो लोग जानना चाह रहे है कि आखिर क्या बात हुई है ‘टीम उत्तर प्रदेश’ से. संकेत में ही पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने टीम योगी को बहुत कुछ बता दिया है. सरकार के काम काज पर बहुत फोकस रखने को कहा है। जिससे कम से कम जनता को परेशानी न हो. जनता का विश्वास सरकार के प्रति अच्छा रहे. पढ़िए ये रिपोर्ट |

सोमवार को करीब सवा सात बजे उनका काफिला 5, कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचा। वहां उन्होंने मंत्रियों के साथ बैठक की। सभी मंत्रियों से परिचय प्राप्त कर उनकी दिनचर्या पूछी। साथ ही उन्होंने मंत्रियों से हाल ही में उनके मंडलीय दौरे के दौरान जनता से मिले फीडबैक की भी जानकारी ली। जनता के बीच हमारी धारणा अच्छी बननी चाहिए क्योंकि अधिकांश लोग हमसे मिलते नहीं है, लेकिन धारणा के आधार पर तय करते है कि सरकार का कामकाज कैसा है? अच्छी धारणा कठोर परिश्रम करने से ही बनती है। जनता के साथ व्यवहार अच्छा होना चाहिए। पीएम ने मंत्रियों को अपनी दिनचर्या व्यवस्थित करने और शिड्यूल तैयार करके काम करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अगले दिन क्या करना है यह पहले से तय होना चाहिए। मंत्री ज्यादा से ज्यादा समय कार्यालय में बैठकर काम निपटाएं।

पीएम मोदी ने मंत्रियों से अपने विभागो में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और जनता से जुड़ी फाइलों का तत्काल निस्तारण कराने को कहा है। केंद्रीय योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए सभी मंत्री अपने-अपने विभागों के माध्यम से काम करें। साथ ही जनता को जागरूक भी करें कि वह कैसे इन योजनाओं का लाभ से सकते हैं। पीएम ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंत्रियों को मेहनत से काम करने का मंत्र दिया। उन्होंने सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने पर जोर दिया ताकि जनता में सरकार के प्रति विश्वास और मजबूत हो।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here