PU के प्रोफेसर कोरोना फोबिया का निकालेंगे तोड़, शुरू किया रिसर्च

दुनिया में कोरोना से मरने वाले से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. मगर लोगों के दिमाग में कोरोना का फोबिया समा गया है. लोग नाम सुनते ही डर जाते हैं. इसीको लेकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्थिति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज कुमार पांडे ने कोरोना फोबिया पर शोध शुरू किया है. जिसके लिए ऑनलाइन प्रश्नावली के माध्यम से तथ्यों का संकलन शुरू हो गया है।

0
1657
मनोज पाण्डेय, व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर
मनोज पाण्डेय, व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर

जौनपुर। दुनिया में कोरोना से मरने वाले से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. मगर लोगों के दिमाग में कोरोना का फोबिया समा गया है. लोग नाम सुनते ही डर जाते हैं. इसीको लेकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्थिति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज कुमार पांडे ने कोरोना फोबिया पर शोध शुरू किया है. जिसके लिए ऑनलाइन प्रश्नावली के माध्यम से तथ्यों का संकलन शुरू हो गया है। इस अध्ययन से बहुत सारे मनोवैज्ञानिक समस्याओं का पता लगाकर भविष्य में उनका निदान किया जा सकेगा। जबकि यह पूरी दुनिया के लिए जरुरी हो चुका है.

सुपर हीरो से कम नहीं देवरिया का यह “मास्कमैन”, जरूरतमंदों के लिए बना एक उम्मीद

इस मसले पर डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण से संपूर्ण विश्व त्रस्त हैं । दुनिया के हर व्यक्ति के अंदर एक डर या भय समाया हुआ है कि कहीं वह इसका शिकार ना हो जाये। मनोविज्ञान की भाषा में कोरोना वायरस से अज्ञात भय को ‘कोरो-फोबिया’ कहते हैं।

LOCKDOWN : मध्यमवर्गीय परिवार के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही, सबको साथ लेकर चले : सुरेन्द्र राजपूत

ऐसी विकृत स्थिति में हम सभी मनोवैज्ञानिकों का दायित्व बनता है कि लोगों के अंदर की कोरो-फोबिया’ की पहचान की जाये, जिससे कि ससमय आपको उचित परामर्श दिया जा सके और आप अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। इसलिये यह अध्ययन किया जा रहा है इसमें किसी भी आयु वर्ग के लोग प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने कहा कि आज कोरोना से संबंधित तमाम तरह की अपुष्ट सूचनाएं भी फोबिया को बढ़ाने में अपनी बड़ी भूमिका अदा कर रही हैं। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों और उपलब्ध कराई की जा रही सूचनाओं पर ध्यान दें।

LOCKDOWN : नहीं बजेगी शहनाई और मैरिज हाल रह जाएंगे उदास, अरबों रूपये का नुकसान, लाखों परिवारों पर आर्थिक संकट

दुनिया पर कोरोना का है असर 

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इसका असर अब दिखने लगा है. सभी देशो में यह पहुँच चुका है. कोई भी देश इससे बच नहीं पाया है. इसके साथ ही साथ बहुत तेजी से यह फ़ैल रहा है. आइये आपको बताते हैं कि अभी तक कितने लोग प्रभावित हुए हैं ? कितनों की मौत हुई है ? कितने लोग ठीक हुए हैं? पूरी दुनिया की आबादी 7.598 है. जिसमें चीन और भारत के पास 2 अरब से अधिक आबादी है. बाकी पूरी दुनिया में है. अब 20 लाख लोगों को कोरोना हो गया है. और मौत भी डेढ़ लाख लोगों की हो चुकी है.

जौनपुर में कोई परेशानी न आये इसके लिये 5 साल की सांसद निधि देने को तैयार : MP श्याम सिंह यादव


Leave a Reply