PM NARENDRA MODI के 70वें जन्मदिवस को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाएगी भाजपा : डॉ. सतीश पूनियां

प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi birthday) का 70वां जन्मदिवस ‘‘सेवा सप्ताह’’ के रूप में मनाया जायेगा। भाजपा द्वारा प्रदेशभर में 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक ‘‘सेवा सप्ताह’’ के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रदेशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुये कहा कि जिस तरह कोरोनाकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के आह्वान पर भाजपा ने देशभर में करोड़ों लोगों की जनसेवा कर सरोकारों की राजनीति की, उसी तरह नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम में दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों की मदद करें, ब्लड एवं प्लाज्मा डोनेशन, वृक्षारोपण, गांवों में स्वच्छता अभियान, कच्ची बस्ती एवं कोविड अस्पतालों में फल वितरण इत्यादि सामाजिक कार्य कर जरूरतमंदों की मदद करें।

0
855
डाॅ. सतीश पूनियां , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान
डाॅ. सतीश पूनियां , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान

  • प्रेरणा लेकर प्रदेशभर में सेवा कार्यों का नया इतिहास बनाना है : डॉ. सतीश पूनियां
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर दिव्यांगों, जरूरतमंदों की मदद करें

पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर

प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi birthday) का 70वां जन्मदिवस ‘‘सेवा सप्ताह’’ के रूप में मनाया जायेगा। भाजपा द्वारा प्रदेशभर में 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक ‘‘सेवा सप्ताह’’ के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रदेशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुये कहा कि जिस तरह कोरोनाकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के आह्वान पर भाजपा ने देशभर में करोड़ों लोगों की जनसेवा कर सरोकारों की राजनीति की, उसी तरह नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम में दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों की मदद करें, ब्लड एवं प्लाज्मा डोनेशन, वृक्षारोपण, गांवों में स्वच्छता अभियान, कच्ची बस्ती एवं कोविड अस्पतालों में फल वितरण इत्यादि सामाजिक कार्य कर जरूरतमंदों की मदद करें।

डॉ. पूनियां ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन जन सेवा और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित है, उसी तरह प्रेरणा लेकर हम सबको पूरे सप्ताह जन सेवा को नारायण सेवा मानकर प्रदेशभर में सेवा कार्यों का नया इतिहास बनाना है।

BIHAR VIDHAN SABHA CHUNAV 2020 : इमरजेंसी में गई थी रघुवंश प्रसाद सिंह की प्रोफेसर की नौकरी, फिर आगे बढ़ते गये !

‘‘सेवा सप्ताह’’ कार्यक्रम के समन्वयक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस 17 सितम्बर को है। गत कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘‘सेवा सप्ताह’’ के रूप में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस मनाया जाता है। इस अभियान के अन्तर्गत सेवा एवं स्वच्छता से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

BIHAR VIDHAN SABHA CHUNAV 2020 : इमरजेंसी में गई थी रघुवंश प्रसाद सिंह की प्रोफेसर की नौकरी, फिर आगे बढ़ते गये !

उन्होंने बताया कि 14 सितम्बर को प्रदेश के आदेशानुसार कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए भाजपा महिला मोर्चा एवं आई.टी. विभाग माननीय मोदी जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर 70 स्लाईड की प्रदर्शनी सोशल मीडिया पर प्रचारित करेगा। 15 सितम्बर को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 70 स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जायेगा। 16 सितम्बर को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा 70 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण एवं 70 गरीब भाईयों-बहनों को चश्मा प्रदान करेगा।

अपराधियों की राजधानी बन रही जयपुर, सरकार है मौन : सांसद बोहरा

17 सितम्बर को भाजपा किसान मोर्चा द्वारा प्रत्येक मण्डल में 70 वृक्षारोपण के कार्यक्रम करेगा एवं 70 गरीब बस्ती व अस्पतालों में फल वितरण करेगा। 18 व 19 सितम्बर को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश में सभी जिला स्तर पर 70 बन्धुओं का ब्लड़ डोनेशन कार्यक्रम एवं स्थानीय आवश्यकतानुसार अस्पतालों के माध्यम से 70 प्लाज्मा डोनेशन के कार्यक्रम करेगा। 20 सितम्बर को भाजपा ओ.बी.सी. मोर्चा द्वारा जिले के 70 शक्ति केन्द्र अथवा ग्रामों का चयन कर स्वच्छता अभियान चलायेगा।

BIHAR CHUNAV 2020 : बिहार के ये आठ जिले होंगे नई सरकार के लिए ‘भाग्यविधाता’

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि ‘‘सेवा सप्ताह’’ कार्यक्रम के साथ-साथ भाजपा द्वारा 25 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। जिनमें 25 सितम्बर को प्रेरणास्त्रोत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम करना, प्रत्येक बूथ में कार्यकर्ताओं द्वारा घरों में भाजपा का झण्डा सपरिवार लगाना एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित करना, प्रत्येक जिले में एक पार्टी विचारधारा एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ ही 25 सितम्बर को प्रदेशभर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प सप्ताह रहेगा।


Leave a Reply