“जन सहायता दिवस” के रूप में मनाया गया राहुल गाँधी का जन्मदिन

राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस ( Rajasthan Youth Congress ) ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC ) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (RAHUL GANDHI ) के जन्मदिन को “जन सहायता दिवस” (JAN SAHAYATA DIWAS ) के रूप में मनाया।

0
647
rajasthan youth congress celebrates rahul gandhi birthday at jaipur .
rajasthan youth congress celebrates rahul gandhi birthday at jaipur .

  • राजस्थान के सभी 33 जिलों में रक्तदान शिविर एवं राशन किट वितरण कार्यक्रम
  • 1500 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ एवं 33,000 राशन किट वितरित किए गए

पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर  

राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस ( Rajasthan Youth Congress ) ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC ) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (RAHUL GANDHI ) के जन्मदिन को “जन सहायता दिवस” (JAN SAHAYATA DIWAS ) के रूप में मनाया। प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा (PALAK VERMA ) एवं प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गणेश घोगरा (GANESH GHOGHRA ) के निर्देश पर राजस्थान के सभी 33 जिलों में रक्तदान शिविर एवं राशन किट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुए। इन शिविरों में 1500 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ एवं 33,000 राशन किट वितरित किए गए।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा ने हनुमानगढ़ से युवा कांग्रेस के “वन यूथ –वन ट्री” अभियान का शुभारंभ किया। अभियान की शुरुआत करते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि कोरोना माहमारी को देखते हुए इस बार श्री राहुल गांधी ने अपना जन्मदिवस धूमधाम के बजाए सादगीपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया है। उन्होनें कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरुरतमंद लोगों की अधिक से अधिक मदद करने की अपील की है। इसी के मद्देनजर राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्यों ने रक्तदान कर जरुरतमंदों को राशन किट बांटे हैं। “वन यूथ-वन ट्री” अभियान के तहत मानसून के दौरान राज्य भर में युवा कांग्रेस 2 लाख पौधे लगाएगी।

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने चित्तौड़गढ़ के साँवरिया राजकीय चिकित्सालय में 300 मेडिकल उपकरण भेंट किए। उनके साथ प्रदेश सह-प्रभारी मिथेंद्र दर्शन सिंह भी मौजूद रहे। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आयुष भारद्वाज (AYUSH BHARDWAJ ) ने बताया की जयपुर में यह कार्यक्रम बनीपार्क स्थित प्रदेश युवा कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित हुआ जिसमें परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारिवायास, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, खेल राज्यमंत्री अशोक चाँदना, विधायक प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा, रीको के स्वतंत्र निदेशक सीताराम अग्रवाल, युवा कांग्रेस की सह –प्रभारी श्रीमती मंजू तोंगड़, प्रदेश उपाध्यक्ष यशवीर शूरा, राकेश मीणा, संजीता सिहाग, सतवीर आलोरिया, महासचिव जगमोहन मीणा, प्रदेश सचिव राहुल खान, सीपी मीणा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बंशीधर सैनी, शहर जिलाध्यक्ष सुनील सिंघानिया मौजूद रहे।


Leave a Reply