YOUTH कांग्रेस कमेटी का विस्तार, आयुष भारद्वाज बने पहले संगठन महासचिव

युवा कांग्रेस (youth congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ( srinivas bv) ने प्रदेश युवा कांग्रेस की बहुप्रतिक्षित प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार को अनुमति प्रदान की है।

0
486
आयुष भारद्वाज, संगठन महासचिव, यूथ कांग्रेस संगठन महामंत्री
आयुष भारद्वाज, संगठन महासचिव, यूथ कांग्रेस संगठन महामंत्री

  • युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का किया गया विस्तार
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अनुमति से हुआ विस्तार

पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर

युवा कांग्रेस (youth congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ( srinivas bv) ने प्रदेश युवा कांग्रेस की बहुप्रतिक्षित प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार को अनुमति प्रदान की है। प्रदेश प्रभारी द्वारा डॉ. पलक वर्मा (palak verma ) द्वारा जारी नियुक्ति आदेश में 3 उपाध्यक्ष, 1 संगठन महासचिव, 16 महासचिव, 18 सचिव और 36 संयुक्त सचिवों के नाम शामिल हैं। युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गणेश घोगरा ने बताया कि उपाध्यक्ष के पद पर अरुण व्यास (बीकानेर), अशोक कुल्हाड़िया (हनुमानगढ़) एवं अरबाब खान (झालावाड़) को पदोन्नत किया गया है। वहीं युवा कांग्रेस में पहली बार संगठन महासचिव का पद सृजित हुआ है, जिस पर मुख्य प्रवक्ता आयुष भारद्वाज (ayush bhardwaj ) को पदोन्नत किया गया है।

महासचिव के पद पर महीन खान (उदयपुर),रामदत्त मीना (बूंदी), देवेन्द्र बिस्सा (बीकानेर शहर), कृपाल मीना (करौली), नितेश यादव (अजमेर ग्रामीण), कुलदीप पंड्या (बांसवाड़ा), दुष्यंत राज सिंह, गुरविंदर सिंह, पूजा वर्मा (जयपुर), सुखबीर सिंह सिद्धू (हनुमानगढ़), सियाराम गुर्जर (जयपुर ग्रामीण), मुकेश भार्गव (राजसमंद), महिमा चौधरी (सीकर), प्रेम प्रताप मालवीय (बांसवाड़ा) एवं विनीत पाल सिंह (भरतपुर) को नियुक्त किया गया है।

सचिव के पद पर डॉ. अनिरेष (करौली), रामनिवास गोदारा (नागौर), परमिंदर सिहाग (चुरू), हर्षिता राठौड़ (जोधपुर), महेंद्र लाम्बा ,प्रदीप गुर्जर, नरेंद्र प्रताप (जयपुर ग्रामीण), नवीन कछावा (अजमेर शहर), रणवीर सिहं (दौसा), संजय मेघवाल (हनुमानगढ़), संतोष अहीर (चित्तौड़गढ़), शेखर सक्सेना (धौलपुर), सोहित मीणा (कोटा), शिवप्रकाश गुर्जर (अजमेर ग्रामीण), सोनू शर्मा (बारां), वैभव उपाध्याय (उदयपुर), विष्णु खटाणा (करौली), युवराज वशिष्ठ (जयपुर) को नियुक्त किया गया है। इसी के साथ ही 36 प्रदेश संयुक्त सचिवों की भी नियुक्ति की गई है। महिला शासक्तीकरण पर जोर देते हुए युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा ने सूची में महिलाओं को प्रमुखता से स्थान दिया है।


Leave a Reply