7998799854 पर मिस्ड काल करके केन्द्र सरकार से ‘रोजगार दो’ की मांग करेंगे युवा

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट विकास वर्मा ने "रोजगार दो" अभियान हेतु मिस्ड कॉल नंबर 7998799854 जारी किया। इस मिस्ड कॉल नंबर के माध्यम से पूरे देश के युवा, भारतीय युवा कांग्रेस के ‘रोजगार दो’ अभियान से जुड़कर मोदी सरकार से रोजगार की मांग करेंगे। श्री वर्मा ने बताया कि मोदी सरकार के गलत आर्थिक फैसले, नोटबंदी, असंगत जीएसटी और बिना सोचे समझे लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है, करोड़ों युवा बेरोजगार हो चुके हैं जबकि 14 करोड़ लोगों की नौकरियां खतरे में हैं।

0
716
youth congress
youth congress

  • “रोजगार दो” अभियान के लिए भारतीय युवा कांग्रेस ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर 

पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर 

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट विकास वर्मा ने “रोजगार दो” अभियान हेतु मिस्ड कॉल नंबर 7998799854 जारी किया। इस मिस्ड कॉल नंबर के माध्यम से पूरे देश के युवा, भारतीय युवा कांग्रेस के ‘रोजगार दो’ अभियान से जुड़कर मोदी सरकार से रोजगार की मांग करेंगे। श्री वर्मा ने बताया कि मोदी सरकार के गलत आर्थिक फैसले, नोटबंदी, असंगत जीएसटी और बिना सोचे समझे लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है, करोड़ों युवा बेरोजगार हो चुके हैं जबकि 14 करोड़ लोगों की नौकरियां खतरे में हैं।

वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार को हर समय चेताया था जिसके बावजूद केन्द्र सरकार सोती रही तथा ‘नोटबंदी, गलत जीएसटी और अनप्लांड लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था रसातल में पहुंच गई। 50 साल में सर्वाधिक बेरोजगारी की मार भारत का युवा झेल रहा है। युवा रोजगार चाहता है लेकिन प्रधानमंत्री और भाजपा उसे भाषण दे रहे हैं। सरकार के पास रोजगार के नए अवसर पैदा करने का कोई रोडमैप नहीं है। पूरे देशभर में युवा बेरोजगारी से परेशान है लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। अब पूरे देश के युवाओं को ‘रोजगार दो’ अभियान से जोड़ने के लिए हमने मिस्ड कॉल नंबर 7998799854 जारी किया है। ताकि हम गांव-गांव, शहरों कस्बों और राज्यों की राजधानी में युवाओं की रोजगार दो की मांग को मजबूती से उठा सकें।’

जानकारी देते हुए मुख्य प्रवक्ता आयुष भारद्वाज ने बताया कि यह कार्यक्रम देश में AICC के सचिव एंव युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावारु एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के दिशानिर्देश में चलाया जा रहा है । राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा ।

इस मौक़े पर प्रदेश सचिव राहुल खान, पूजा भार्गव, जिलाध्यक्ष सुनील सिंघानियां, पूर्व राष्ट्रीय संयोजक सुश्री विनीता राठौड़, जिला उपाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार, पूर्व प्रदेश महासचिव नवीन शर्मा, पूर्व सचिव नवीन खींची, मोहित मुद्गल, राजू यादव, शुभम गुप्ता, उस्मान खान, टीपू सुल्तान, जतिन सैनी, मोहम्मद तौहीद, शंकर लाल गुर्जर, राजेन्द्र सोमवत, जीशान अली सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply