- युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जयपुर में आयोजित हुई
- बैठक के बाद ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में निकाला गया मशाल जुलूस
पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर
राजस्थान (RAJASTHAN ) प्रदेश युवा कांग्रेस (Congress) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को बनीपार्क स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्षों एवं विभागों के संयोजकों ने शिरकत की। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन महासचिव आयुष भारद्वाज (AYUSH BHARDAWAJ ) ने बताया कि बैठक में नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी हरपाल सिंह चूड़ासमा, सह प्रभारी इशिता सेढा, तनु यादव, सम्राट जेना एवं नावेद खान ने संगठनणात्मक गतिविधियों की जिलेवार रिपोर्ट ली।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोगरा (GANESH GHOGRA ) ने सक्रिय पदाधिकारियों को पदोन्नत करने व निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद मुक्त करने की बात कही। बैठक के पश्चात युवा कांग्रेसजनों ने प्रदेश मुख्यालय बनीपार्क से कलेक्ट्रेट सर्किल तक अग्निपथ योजना (AGNIPATH YOJNA ) के विरोध में मशाल जुलूस निकाला। जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई।