- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां की भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत
- राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों पर हो रहा है चुनाव
पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर
भाजपा (BJP) ने सुभाष चंद्रा (SUBHASH CHANDRA) को समर्थन दिया है, बाकी जो निर्दलीय और क्षेत्रीय पार्टी के विधायकों से हमने अपील की है, उनसे हमारा संवाद भी है कि इस समय राजस्थान (Rajasthan) में जो कांग्रेस की अराजक सरकार है, उसको सबक सिखाया जाए। क्योंकि, वो लोग भी जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं, किसानों की कर्जामाफी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार कानून व्यवस्था ये सारे मुददे क्षेत्रीय दलों व निर्दलीय विधायकों के क्षेत्रों से तालुक रखते हैं।
हमने नैतिक तरीकों से उनसे अपील की है, व्यक्तिगत और सार्वजनिक तौर पर आग्रह किया, कुल मिलाकर वो पक्ष में आएं सुभाष चंद्रा (SUBHASH CHANDRA) के, बाकी इस अराजक सरकार के खिलाफ जो जनआक्रोश है वो राज्यसभा चुनाव में मतदान के जरिए व्यक्त करें। डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि पूरा भरोसा है कि सुभाष चंद्रा (SUBHASH CHANDRA) यह चुनाव अच्छे अंक से जीतेंगे।