- गहरू कांशीराम कालोनी में १० जनवरी से डीएम–सीएम पूजा शुरू होगी
- राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी नें ही दिलाई थी कांशीराम कालोनियों में बिजली पानी
पोल टॉक नेटवर्क | लखनऊ
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मा० कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत प्रदेश भर में बने 54 कालोनियों के लिए जारी शासनादेश सं० 4398/5-08-153C/2008 में स्पष्ट है कि प्रत्येक परिसर हेतु सीवर, सड़क, बिजली, पानी, प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी की व्यवस्था की जाएगी . लेकिन इन परिसरों में प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी लगातार मांगों के बावजूद अबतक सुनिश्चित नहीं हुई |
लखनऊ के मा० कांशीराम कालोनी, गहरू में राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेतृत्व में हुई पंचायत में तय किया गया कि अब १० जनवरी से लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश और सीएम योगी आदित्यनाथ पूजा शुरू की जाएगी, क्यूंकि ये लोग ही राजा हैं जिन्हें पूजा करके प्रसन्न करना होगा.
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चंद्रा ने बताया कि इन कालोनियों में मा० कांशीराम के नाम की वजह से सपा सरकार नें भी भेदभाव के चलते बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट मुहैया नहीं कराई थी, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी नें 2014 में सड़क और अदालत से सफल संघर्ष करके बिजली, पानी और स्ट्रीट लाइट उपलब्ध करवाई, परन्तु प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी का अस्वाशन ही मिलता रहा है, अब कालोनीवासियों नें तय किया है कि लखनऊ के मा. कांशीराम कालोनी, गहरू में १० जनवरी से डीएम–सीएम पूजा शुरू की जाएगी, जिससे कालोनी को विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी मिल सके. विदित हो कि मा. कांशीराम कालोनियों में स्कूल के ढ़ाचे बने हैं, अब जर्जर हालत में हैं परन्तु स्कूल कभी शुरू नहीं हुआ जिससे हजारों बच्चे शिक्षा के मूलभूत अधिकार से वंचित हैं.
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विपिन तिवारी ने कहा कि महापुरुषों के नाम पर भेदभाव ठीक नहीं है, मा० कांशीराम के नाम पर ऐसे ही भेदभाव सपा सरकार नें भी किया था और अब भाजपा सरकार भी कर रही है, मुख्यमंत्री योगी जी से निवेदन है कि समाज के अंतिम आदमी को मूलभूत सुविधा पाने में यदि मा० कांशीराम का नाम आड़े आ रहा है तो नाम बदल ले सरकार पर कालोनीवासियों को उनके मूलभूत सुविधाएँ दे दे | मूलभूत सुविधा पाना सभी नागरिक का संवैधानिक अधिकार है.