- राजद के पांच विधायकों को तोड़ लिया
- नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी की कुर्सी जायेगी
संतोष कुमार पाण्डेय | सम्पादक
बिहार में विधान सभा का चुनाव होने वाला है. इसके लिए सभी दल अपनी-अपनी बात कर रहे हैं. इस मामले में जदयू सबसे आगे हैं. पहले नीतीश कुमार ने रालसोपा को तोड़ा. दो विधायकों को जदयू में मिला लिया था. उसके बाद उपेन्द्र कुशवाहा के लिए बड़ा संकट खडा हो गया था. इसके बाद अब राजद के पांच विधायकों को तोड़ लिया है. नितीश कुमार को इसमें सलफता भी मिली है. पोल टॉक (polltalk) की ख़ास रिपोर्ट |
इन्होने छोड़ी राजद
राजद के आठ में से पांच विधान पार्षद पार्टी छोड़ जदयू में शामिल हो गए. पार्टी छोड़ने वालों में संजय प्रसाद, राधाचरण साह, दिलीप राय, मो कमर आलम और रणविजय कुमार सिंह शामिल हैं. पांचों ने राजद से खुद को अलग करते हुए एक समूह बनाने और जदयू में शामिल होने का पत्र विधान परिषद को दिया था. इसके आलोक में विप के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पांचों को जदयू सदस्य के रूप में मान्यता दे दी.
LOCKDOWN : ‘लालू की रसोई’ से बिहार में सैकड़ों लोगों को मिल रही वेज बिरियानी
विधान परिषद में जदयू बड़ी पार्टी
विधान परिषद में जदयू की स्थिति मजबूत हो गई है. विधान परिषद की कुल 75 सीटें हैं जिनमें से जदयू के पास 20 सीट, भाजपा के 17, राजद के 03, कांग्रेस के 02, लोजपा के 01, हम के 01, निर्दलीय 02 और 29 सीटें खाली हैं. राबड़ी देवी अभी नेता प्रतिपक्ष है. लेकिन उन्हें अब इस पद से हटना होगा.
जब मैंने 3 करोड़ रूपये दे दिया तो अब 23 लाख रूपये की क्या जरूरत है : MLA रमेश चन्द्र मिश्र
तेजस्वी हैं नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव अभी विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. और लगातार मजबूती से अपना पक्ष रख रहे हैं. इस बार विधान सभा चुनाव में उन्हें अकेले राजद को लीड करने का मौका है.