चौधरी साहब ताउम्र ग़रीबों, किसानों, नौजवानों और वंचितों की आवाज़ बने रहे : यज्ञेन्दु

0
1109
चौधरी अजीत सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
चौधरी अजीत सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

  • चौधरी अजीत के बेटे जयंत ने दी सोशल मीडिया से जानकारी
  • देश भर के नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है

पोल टॉक नेटवर्क | लखनऊ

आरएलडी प्रमुख चौधरी अजीत (choudhari ajeet singh ) का आज निधन हो गया. वो 20 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव हुए थे और 6 मई की सुबह उनके निधन की खबर आई. वहीं रालोद नेता यज्ञेन्दु पाण्डेय ने पोल टॉक को बताया कि देश ने एक क़द्दावर किसान नेता,प्रखर वक्ता,उत्कृष्ट मंत्री चौधरी अजित सिंह जी को खो दिया। जिन्होंने ग़रीबों,किसानों,नौजवानों एवं वंचितो की आवाज़ को सड़क से संसद तक पुरज़ोर तरीक़े से न केवल उठाया बल्कि अपना सम्पूर्ण जीवन समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। जैसे चौधरी अजीत के निधन की खबर आई उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया |

यज्ञेन्दु पाण्डेय, रालोद नेता
यज्ञेन्दु पाण्डेय, रालोद नेता

सुबह चौधरी के बेटे जयंत चौधरी ने एक पोस लिखी ‘ चौधरी अजीत सिंह 20 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और 6 मई की प्रात उन्होंने अंतिम सांस ली असीम दुख की घड़ी है अंतिम समय तक भी चौधरी साहब संघर्ष करते रहे जीवन पथ पर चलते हुए चौधरी साहब को बहुत लोगों का साथ मिला यह रिश्ते चौधरी साहब के लिए हमेशा प्रीति चौधरी साहब ने आप सब को अपना परिवार माना और आप ही के लिए हमेशा चिंता कि आज दुख हुआ महामारी के काल में भी हमारी आपसे प्रार्थना है कि अपना पूरा ध्यान रखें संभव हो तो अपने घर पर रहे और सावधानी जरूर बढ़ते इस देश की सेवा कर रहे डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी मदद मिलेगी और यही चौधरी साहब को आपकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. हम सब इस महामारी से जूझ रहे सभी परिवारों के प्रति अपनी भावपुर संवेदना व्यक्त करते हैं’|

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत देश के नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. चौधरी साहब कई बार केन्द्रीय मंत्री और सांसद रहे.


Leave a Reply