पर्यटकों के लिए अच्छी खबर : हवामहल में खुला एसबीआई का एटीएम !

हवामहल (Hawa Mahal) में पर्यटकों के लिए अब एसबीआई के एटीएम की सुविधा हो गई है। जयपुर स्थिति हवामहल में शुक्रवार को एसबीआई का एटीएम खोला गया।

0
1080
जयपुर के हवामहल में एसबीआई के एटीएम का शुभारम्भ
जयपुर के हवामहल में एसबीआई के एटीएम का शुभारम्भ

  • जयपुर में एटीएम की सर्विस देना वाला हवामहल बना पहला भवन
  • इस एटीएम की शुरुआत से मिलेगी बहुत सहूलियत

पोल टॉक नेटवर्क | जयपुर

हवामहल (Hawa Mahal) में पर्यटकों के लिए अब एसबीआई के एटीएम की सुविधा हो गई है। जयपुर स्थिति हवामहल में शुक्रवार को एसबीआई का एटीएम खोला गया। जयपुर में भारतीय पुरातत्व के तमाम भवन हैं लेकिन हवामहल पहला ऐसा भवन है जहां पर एटीएम की सुविधा है.

हवामहल की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि पुरातत्व विभाग की तरफ यह जरूरत समझी जा रही थी जिससे यह प्रयास सफल हुआ.

उन्होंने कहा कि इस सुविधा की वजह से अब लोगों की राहत मिलेगी। हवामहल में पर्यटक के साथ और आसपास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसकी जरूरत बहुत दिनों से रही है .


Leave a Reply