- धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने के आरोप में सपा नेता गिरफ्तार
- सपा नेता ने सोशल मीडिया पर शिवलिंग को लेकर किया था पोस्ट
पोलटॉक नेटवर्क | लखनऊ/आदित्य कुमार
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में तीन तक चला सर्वे समाप्त हो गया है। इस सर्वे के दौरान हिन्दू पक्ष ने मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग (Shivling) मिलने का दवा किया है। कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करवा दिया है। ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग (gyanvapi masjid shivling) मिलने के दावे के बाद से सोशल मीडिया पर इससे सम्बंधित पोस्टों की बाढ़ आयी हुई है। सोशल मीडिया पर कोई शिवलिंग को लेकर खुशी प्रकट कर रहा है तो कोई इस दावे का मजाक उड़ा रहा है।
शिवलिंग पर कटाक्ष करना सपा नेता को पड़ा भारी
ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद सोशल मीडिया पर सपा नेता को शिवलिंग पर तंज करना भारी पड़ गया। दरअसल, मुजफ्फरनगर के सपा नेता मोहसिन अंसारी(Mohsin Ansari) द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में मोहसिन अंसारी ने लीची(tweet photo of litchi) का एक फोटो ट्वीट करते हुए सवाल पूछा था कि-“लीची के अंदर क्या है इसकी जांच होनी होनी चाहिए।”
इस पोस्ट में लीची के बीच का आकर शिवलिंग की तरह दिखाया गया है जिससे मोहसिन अंसारी पर हिन्दू धर्म की आस्था को ठेस पहुँचाने का आरोप लगा है। शहर कोतवाली पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए मोहसिन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव भी रहा
पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह ने यह बताया कि सपा नेता मोहसिन अंसारी को एकता विहार क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया। सिंह ने बताया कि सपा नेता पर व्हाट्सएप पर शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है । अंसारी समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव भी रह चुका है। सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की तहरीर पर नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।