
लॉकडाउन में पूरी दुनिया के लोग अपने घरों में हैं. लेकिन कुछ लोग किसी कारणवस कहीं फंस गए हैं. उनके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है कोई दिक्कत न आये. इसी के चलते प्रशासन भी अलर्ट पर है. लेकिन वहीँ सुल्तानपुर जिले की सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गाँधी अपने जिले वालों के लिए लगातार काम कर रही है. सांसद के ओएसडी आनंद लाल चौधरी ने बताया कि हर दिन सैकड़ों लोगों की हम लोग मदद कर रहे हैं. कहीं भी सुल्तानपुर वालों को कोई दिक्कत न आये इसके लिए पूरा प्रयास हो रहा है. संकट में लोगों के साथ आनन्द लाल चौधरी लगातार खड़े हैं.
मेरी वजह से ही धनंजय सिंह को मिली है पहचान : अभय सिंह
महाराष्ट्र के रायगढ़ में 50 को मिली राहत
महाराष्ट्र के रायगढ़ में फंसे 50 ट्रक ड्राइवरों को सांसद के ओएसडी आनंद लाल चौधरी ने वहां के डीएम से तत्काल संपर्क करके राशन व दवाओं की व्यवस्था कराया है. साथ ही उनके रहने की भी सुविधा मुहैया कराई गई. सभी ट्रक ड्राइवर सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. जो कि कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉक डाउन में महाराष्ट्र में फंस गए थे. जिस कारण इनको काफी परेशानी हो रही थी. इन लोगों ने किसी तरीके से सांसद मेनका गांधी से मदद मांगी थी. महाराष्ट्र के प्रशासन से बात कर इनको हर संभव मदद दिलाई गयी.
जब मैंने 3 करोड़ रूपये दे दिया तो अब 23 लाख रूपये की क्या जरूरत है : MLA रमेश चन्द्र मिश्र
मानेसर में दी गई मदद
पवन कुमार पाठक जो सुल्तानपुर के रहने वाले है. उन्हें हरियाणा के मानेसर में मदद की जरुरत थी. जहाँ पर उन्हें राशन किट दिलवाया गया. आनन्द की माने तो ऐसे ही हजारों लोगों की रोज बड़ी संख्या में मदद की जा रही है. चाहे वो किसी भी राज्य में फंसे हो. उन्हें कोई परेशानी नहीं आने देंगे. जो जरूरतमंद है उन्हें पूरी मदद दी जा रही है. इतना ही सुल्तानपुर की सांसद मेनका गाँधी की नजर पशुओं पर भी है. उन्हें भी ये मदद और देखभाल कर रही हैं.
यूपी के CM YOGI ने 20 अप्रैल से यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा और कृषि पर लिया बड़ा निर्णय