ये हैं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, जिन्होंने बनाई ‘करोड़पति’ पहचान

0
754
रणवीर सिंह, अभिनेता
रणवीर सिंह, अभिनेता

  • सलमान, शाहरुख और आमिर की फ़िल्में करती हैं करोड़ों का कारोबार
  • नये कलाकारों ने भी अपनी जगह बना ली है, दे रहे हैं चुनौती

आकाश शर्मा की रिपोर्ट

भारतीय फिल्मों का करोड़ों का कारोबार है. बीते एक दशक से ज्यादा समय से भारतीय फ़िल्मों ने कमाई के नए-नए रिकार्ड बनाए हैं. इसमें अगर बात करें तो खान बंधु सबसे आगे हैं. सलमान, शाहरुख और आमिर की फ़िल्में अकेले करोड़ों का कारोबार कर लेती हैं. लेकिन पिछली कुछ फ़िल्मों के न चलने से यह समीकरण बदल रहा है. फ़ोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, सर्वाधिक कमाई करने वाले अभिनेता की सूची में कुछ नए नाम जुड़े हैं. जो अब बड़े नाम हो चुके हैं. आइये जानते उनके नाम.

रणवीर सिंह

युवा कलाकार रणवीर सिंह ने फ़िल्मी जगत में एक अलग पहचान बना ली है. रणवीर की फ़िल्मों में उनकी अदाकारी ने लोगों का दिवाना बना दिया है. उनकी पिछली फ़िल्में ‘पद्मावत’ और ‘गली बॉय’ ने बाॅक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचाई। वह भारतीय फ़िल्म जगत के पाँचवें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं।

शाहरुख खान

एक समय के दुनिया के दूसरे अमीर और भारत के सबसे अमीर अभिनेता शाहरुख खान का दबदबा पहले जैसा नहीं रहा है. शाहरुख खान ने वैश्विक स्तर पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. विश्व में लोग उन्हें ‘किंग ऑफ रोमांस ‘ नाम से जानते हैं. लोग उन्हें उनके गानों की वजह से बहुत पसंद करते हैं. बीते दो-तीन साल से उनकी फ़िल्मों के उचित कमाई न करने के बावजूद, वह चौथे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं.

अमिताभ बच्चन

‘स्टार आफ़ मिलेनियम’ यानि अमिताभ बच्चन ने फ़िल्मी जगत में हर एक मुकाम देखा है. एक समय अमिताभ की फ़िल्में उनके नाम से चलती थीं. अमिताभ सबसे लंबे समय तक सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले अभिनेता रहे हैं. अब अमिताभ समय और उम्र के हिसाब से किरदारों का चयन कर रहे हैं.आज भी अमिताभ बच्चन फ़िल्मी जगत में हर तरह की फ़िल्मों के माध्यम से सक्रिय हैं. वह भारत के तीसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं.

सलमान खान

शाहरुख खान और आमिर खान को अपनी फ़िल्मों के माध्यम से एक दशक तक टक्कर देने वाले अभिनेता हैं. सलमान खान भी एक समय भारत के सर्वाधिक कमाई करने वाले अभिनेता रहे हैं. सलमान खान का जादू आज भले ही पहले जैसा न रहा हो, लेकिन फिर भी उनकी फ़िल्में खूब चल जाती हैं. वह आज दूसरे सार्वाधिक कमाई करने वाले अभिनेता हैं.

अक्षय कुमार

प्रत्येक चार औसत हिट फ़िल्म देने वाले खिलाडी अभिनेता अक्षय कुमार आज भारतीय सिने जगत की सबसे बड़ी शान हैं. फ़िल्मी जगत के सबसे ज्यादा अनुशासित अभिनेता अक्षय कुमार ने अलग-अलग किरदार कर अपने बेहतरीन अभिनय का लोहा मनवाया है. उनके प्रशंसक उन्हें हर तरह के किरदार में पसंद करते हैं. वह आज भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं।

(लेखक इस समय पोल टॉक में इंटर्नशिप कर रहे हैं )


Leave a Reply