- झारखंड के छात्रों को आया कोटा प्रशासन का मोबाइल पर सन्देश
- कई दिनों से परेशान हो रहे थे छात्र, कई तो परेशानी उठाकर जा चुके हैं
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ट्वीट और केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार को दिया धन्यवाद.’ आज कोटा (KOTA ) , राजस्थान से हमारे राज्य के छात्रों को लेकर 2 स्पेशल ट्रेन झारखण्ड के लिए रवाना होगी। उन्होंने ट्वीट में लिखा है ‘ इस मदद के लिए मैं केंद्र सरकार एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री को समस्त झारखण्डवासियों की तरफ़ से धन्यवाद देता हूँ।’
आतिफ रशीद की रसोई से महीने भर से हजारों लोगों को मिल रहा भोजन
साथियों,
आज कोटा, राजस्थान से हमारे राज्य के छात्रों को लेकर 2 स्पेशल ट्रेन झारखण्ड के लिए रवाना होगी।
इस मदद के लिए मैं केंद्र सरकार एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री .@ashokgehlot51 जी को समस्त झारखण्डवासियों की तरफ़ से धन्यवाद देता हूँ।
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) May 1, 2020
बच्चों के चेहरे खिल उठे
शुक्रवार का दिन झारखंड के उन छात्रों के लिए खुशीभरा था जो राजस्थान के कोटा में हैं. उनके लिए बड़ी खुशखबरी थी. जब उनके मोबाइल पर कोटा प्रसाशन का संदेश आया कि रांची जोन के छात्रों के लिए आज ट्रेन रवाना होगी. और धनबाद जोन के लिए कल एक ट्रेन चलेगी. बच्चे खुश नजर आ रहे थे. झारखंड के छात्र यहाँ पर सैकड़ों की संख्या में थे.
सवाल अब बिहार का है
जब सभी राज्यों के छात्र अपने घर जा रहे हैं तो ऐसे में बड़ी संख्या में बिहार के छात्र के फंसे हैं उन्हें क्यों नहीं ले जाया जा रहा है. जबकि परेशानी उन्हें भी उठानी पड़ रही है. अब लोगों को नितीश कुमार के निर्णय का इन्तजार है.
आज सुबह मजदूर आये हैं
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मजदूरों की वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल से बात की थी. सीएम ने रेलमंत्री से कहा है कि राज्यों को विशेष ट्रेनों की जरूरत होगी ताकि दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों, प्रवासी मजदूरों को वापस लाया जा सके. मजदूरों की बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसकी शिकायत भी हो रही थी. लेकिन अब यह सम्भव हो पाया है.
…तो क्या अमेरिका के ये तीन बड़े शहर अप्रैल में हो जायेंगे ख़त्म ?
Great 1