पोलटॉक नेटवर्क | लखनऊ
UP BEd JEE 2022: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 (B.Ed Entrance Exam) के लिए 18 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय (MJPRU), बरेली की ओर से किया जाएगा। MJPRU के अनुसार पहले ही दिन शाम पांच बजे तक 7,000 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण (UP B.Ed Entrance Exam Registration) कराया, जबकि 300 से अधिक छात्रों ने आनलाइन फीस भी जमा की। बता दें, आनलाइन आवेदन के बाद उसकी कापी को विश्वविद्यालय को नहीं भेजना होगा।
उत्तर प्रदेश में संयुक्त B.Ed प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में कराई जाएगी। यह व्यवस्था इसलिए कराई जा रही है ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। वहीं बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई हैं। छात्र/छात्राएं 15 मई तक बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन (B.Ed Entrance Exam Registration)
बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करणे के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए 5 बिंदुओं का सहारा ले सकते हैं।
Step 1 :आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर विजिट करें.
Step 2: अब स्क्रीन पर दिख रहे UP JEE Bed के लिंक पर जाएं.
Step 3: स्क्रीन पर इंट्रेस एग्जाम का पेज खुल जाएगा, यहां नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा.
Step 4: रजिस्ट्रेशन के लिंक पर जाएं और अपनी डिटेल्स दर्ज कर रजिस्टर करें.
Step 5: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें और सब्मिट कर दें
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम (B.Ed Joint Entrance Exam Schedule)
बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई
विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन की तिथि 16 मई से 20 मई तक
प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जाने की प्रारंभिक तिथि 25 जून
प्रवेश परीक्षा की तिथि 6 जुलाई
प्रवेश परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि 5 अगस्त
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आवेदन शुल्क (B.Ed Joint Entrance Exam Application fees)
वर्ग शुल्क विलंब शुल्क के साथ
सामान्य व ओबीसी वर्ग 1000 रुपये 1600
अनुसूचित जाति/ जनजाति 500 रुपये 800
अन्य राज्यों के समस्त वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये 1600
समस्या होने पर इन माध्यमों से करें संपर्क
- हेल्पलाइन नंबर – 9258559253, 9258538874
- टोल फ्री नंबर – 9513632554
- संपर्क नंबर – 0581 – 4066889
- वेबसाइट – www.mjpru.ac.in
- ईमेल आइडी – [email protected]
Report – Aditya kumar