
सोनिया गाँधी (sonia gandhi) लम्बे समय तक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीं. यूपीए-१ और यूपीए-२ की चेयरमैन भी रहीं. अभी वो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं. मगर उन्हें कब यूपी कांग्रेस (congress) कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया इसकी जानकारी किसी को नहीं है. मगर यूपी कांग्रेस द्वारा एक लेटर जारी हुआ जिसमें सोनिया गाँधी को यूपी कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बताया गया है.

सोनिया गाँधी को यूपी कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बताया गया लेकिन पता दिल्ली का दिया गया है. दरअसल, अनुशासन समिति उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व मंत्री रामकृष्ण दिवेदी का निष्कासन वापस लेने के बाबत एक लेटर जारी किया है. इस लेटर पर अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ला, इमरान मसूद और अजय राय का हस्ताक्षर भी किया गया है. इतना ही नहीं प्रियंका गाँधी और अन्य नेताओं को यह लेटर भेजा भी गया है.

उत्तर प्रदेश में लगातार कांग्रेस कमजोर होती जा रही है. और कांग्रेस के नेता ऐसी गलतियों को छोटी बात मानते हैं. अब देखने वाली बात है क्या इस गलती पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं.