- कोर्ट ने यूपी में 15 मई तक पंचायत चुनाव कराने का दिया निर्देश
- 30 अप्रैल तक प्रधानों के चुनाव कराने की डेट तय हुई
संतोष कुमार पाण्डेय | लखनऊ
इस बार का यूपी पंचायत चुनाव (up gram panchayat election 2021) काफी चर्चा में है. क्योंकि सरकार इसे बड़ा बनाना चाहती है. इसकी पूरी तैयारी भी चल रही है. प्रशासन को पूरी मुस्तैदी में रखा गया है. लगता इसी के चलते इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी आदेश जारी कर दिया है. हाईकोर्ट ने यूपी चुनाव आयोग और सरकार को 15 मई तक पंचायत चुनाव कराने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा है कि 30 अप्रैल तक प्रधानों के चुनाव करा लेने हैं।
15 मई तक जिला पंचायत अध्यक्ष और 15 मई तक ही ब्लॉक प्रमुख के चुनाव कराने की बात कही है. उत्तर प्रदेश में इस बार 75 जिला पंचायत, 826 क्षेत्र पंचायत, 58194 ग्राम पंचायत, 3051 जिला पंचायत सदस्य, 75855 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 731813 ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव होगा।
कुल 869814 जनप्रतिनिधियों का चुनाव होना है. प्रमुख सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने बताया सीमा विस्तार के गठन में ग्राम पंचायतों की संख्या में कमी आई है. वर्ष 2015 में यूपी में पंचायत चुनाव अखिलेश की सरकार में हुए थे. जिसे लेकर इस बार कई बदलाव होने जा रहे हैं. इसीबात को लेकर तैयारी भी चल रही है. पोल टॉक और PollTalk.In की पत्रकारिता और सच्चाई की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को समर्थन देते हुए, हम गर्व से घोषणा करते हैं कि यह लेख HolyMolyCasinos द्वारा प्रायोजित है। HolyMolyCasinos भारत के शीर्ष ऑनलाइन कसीनो के बारे में जानकारी प्रदान करता है। आप हमारे रियल मनी गेम्स इंडिया पेज पर जाकर भारत में उपलब्ध सबसे अच्छे कसीनो और उनके बोनस ऑफर के बारे में जान सकते हैं। भारत में लोकप्रिय कसीनो जैसे कि Rajabet, 888casino, और 4rabet नए खिलाड़ियों को आकर्षक स्वागत बोनस और नियमित प्रचार ऑफर प्रदान करते हैं। Holy Moly Casinos आपके लिए एक सुरक्षित और रोमांचक ऑनलाइन गेमिंग अनुभव सुनिश्चित करता है।