उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) की तरफ से यूपी पुलिस एसआई भर्ती का रिजल्ट घोषित (UP Police SI Exam Result Declared) कर दिया गया है। अभ्यर्थी बोर्ड कीआधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें बोर्ड की तरफ से यूपी पुलिस एसआई के 9,534 पदों के लिए परीक्षा का आयेजन किया गया था।
यूपीपीबीपी ने उपनिरीक्षक, नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर, पीएसी व अग्निशमन समेत अन्य पदों पर 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक तीन चरणों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, 36,170 उम्मीदवारों को 25 अप्रैल से अपने दस्तावेजों की जांच और शारीरिक परीक्षण के लिए आने के लिए कहा गया है। उन्हें मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
यूपी पुलिस एसआई कट-ऑफ (Up police si exam 2021 final cutoff )
- जनरल कैटेगरी – 302.09405 मार्क्स
- ईडब्ल्यूएस कैटेगरी – 285.56168 मार्क्स
- ओबीसी कैटेगरी – 287.51425 मार्क्स
- एससी कैटेगरी – 260.14439 मार्क्स
- एसटी कैटेगरी – 223.33388 मार्क्स
यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट डाउनलोड
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppbpb.gov.in पर.
- यहां होम पेज पर उपलब्ध यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी. इस विंडो पर आपको रिजल्ट की पीडीएफ फाइल दिखेगी.
- यहां से अपना रोल नंबर चेक करें और चाहें तो इसकी हार्डकॉपी भी निकालकर रख सकते हैं जो अभ्यर्थी के भविष्य में काम आएगी