UP POLITICS: यूपी के दर्जन भर सांसदों का घोर ‘परिवारवाद’, किसी को दिखता नहीं ?

भारतीय जनता पार्टी (BJP) , समाजवादी पार्टी (SAMJAWADI PARTY ) , बहुजन समाज पार्टी (BAHUJAN SAMAJWADI PARTY ), अपना दल (एस ), निषाद पार्टी (NISHAD PARTY) , कांग्रेस (CONGRESS) ने इसे खूब बढाया है. फिर भी इस समय भाजपा में इनकी संख्या ज्यादा है.

0
601
यूपी की राजनीति में परिवारवाद
यूपी की राजनीति में परिवारवाद

  • बसपा के अलावा इस समय सभी दलों में हैं खूब परिवारवाद
  • छोटे दल हो या बड़े सभी परिवारवाद के गिरफ्त में हैं

संतोष कुमार पांडेय | लखनऊ

राजनीति (POLITICS) और परिवारवाद (PARIVARWAD) दो शब्द आपने सुना ही होगा। कई चुनावों में यह मुद्द्दा भी बना लेकिन अब लगता है राजनीति ‘परिवारवाद’ की जकड़ में हैं. इसके पीछे कुछ भी हो लेकिन इस जकड़ से अपना पीछा छुड़ाना आसान नहीं है. आइये आपको ले चलता हूँ भारत के सबसे बड़े राज्य में जिसकी आबादी 25 करोड़ है. लेकिन इस राज्य में परिवारवाद कूट कूटकर भरा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) , समाजवादी पार्टी (SAMJAWADI PARTY ) , बहुजन समाज पार्टी (BAHUJAN SAMAJWADI PARTY ), अपना दल (एस ), निषाद पार्टी (NISHAD PARTY) , कांग्रेस (CONGRESS) ने इसे खूब बढाया है. फिर भी इस समय भाजपा में इनकी संख्या ज्यादा है. पढ़िए ये ख़ास रिपोर्ट |

कांग्रेस की हालत यह है

पिता सांसद और बेटी विधायक आराधना मिश्रा (ARADHANA MISHRA) । कांग्रेस ने हाल में ही प्रमोद तिवारी (PRAMOD TIWARI ) को राज्यसभा में भेजा है. प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ जिले की रामपुरख़ास विधान (RAMPURKHAS ) सभा सीट से 9 बार विधायक रहे। वर्ष 2014 में उन्हें कांग्रेस ने राज्यसभा में भेज दिया। उसके बाद से प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा तीन बार से लगातार विधायक हैं.

भाजपा की हालत

बेटी सांसद और पिता विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्या। संघमित्रा मौर्या बदायूं से भाजपा की सांसद हैं. उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्या समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य है. स्वामी ने विधान सभा चुनाव में भाजपा छोड़कर सपा ज्वाइन कर लिया था. लेकिन सपा के टिकट पर स्वामी फाजिलनगर विधान सभा का चुनाव हार गए थे. इसलिए उन्हें अब सपा ने विधान परिषद में भेजा है. बेटा सांसद और माँ सांसद मेनका गांधी। वरुण गाँधी और मेनका गाँधी मां-बेटे की जोड़ी ने यूपी में कई बार लोकसभा का चुनाव जीता है.

सुल्तानपुर और पीलीभीत से मां-बेटे सांसद हैं. पिता सांसद और बेटा विधायक प्रतीक भूषण सिंह। ब्रजभूषण शरण सिंह कैसगंज से भाजपा से सांसद हैं और उनके बेटे प्रतीक भूषण सिंह दूसरीबार गोंडा सदर से भाजपा के विधायक बने हैं. पिता सांसद और बेटा मंत्री संदीप सिंह | कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह एटा से भाजपा के सासंद है। और उनके बेटे संदीप सिंह योगी सरकार में मंत्री हैं.

लखनऊ जिले की मोहनलाल गंज लोकसभा सीट से कौशल किशोर भाजपा के सांसद हैं और उनकी पत्नी जया देवी भाजपा की महिलाबाद से विधायक हैं. पिता सांसद और बेटा विधायक पंकज सिंह। राजस्थान सिंह लखनऊ से भाजपा के सांसद हैं और उनके बेटे पंकज सिंह नोएडा से भाजपा के विधायक हैं.

बसपा और सपा की हालत

बेटा सांसद और पिता विधायक राकेश पांडेय। रितेश पांडेय अम्बेडकरनगर से बसपा के सांसद हैं और उनके पिता सपा से विधायक हैं। पहले राकेश पांडेय अम्बेडकर नगर से बसपा के सांसद हुआ करते थे. पिता सांसद और बेटा विधायक अखिलेश यादव। मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से सांसद हैं और अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधान सभा सीट से विधायक हैं. पिता विधायक और बेटा विधायक अब्दुल्लाह आजम खान। आजमखान रामपुर सीट से विधायक हैं और उनके बेटे अब्दुलाह आजम स्वार से विधायक हैं.

अपना दल (S) और निषाद पार्टी

बेटा सांसद और पिता विधान परिषद सदस्य संजय निषाद | निषाद पार्टी से प्रवीण निषाद खलीलाबाद से सांसद है. और संजय निषाद विधान परिषद के सदस्य है. पत्नी सांसद और पति विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल | अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से सांसद हैं और उनके पति विधान परिषद के सदस्य है. पिता सांसद और बेटा विधायक राहुल प्रकाश कोल | पकड़ी लाल कॉल सांसद हैं और उनके बेटे राहुल कोल मिर्जापुर से विधायक हैं।


Leave a Reply