जौनपुर को संगठन में नहीं मिली जगह लेकिन सरकार से बढ़ी आस ! कैबिनेट मंत्री का इन्तजार !

उत्तर प्रदेश भाजपा ने नई कार्यकारणी की टीम की घोषणा कर दिया है. इसमें प्रदेश से कुल 41 लोगों की जगह मिली है. मगर सवाल उठ रहा है वाराणसी से सटा हुआ जिला जौनपुर है. यह जिला प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में बड़ा स्थान रखता है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय भी इस जिले से लोकसभा का उपचुनाव लड़ चुके हैं. यूपी की सभी सरकारों में जौनपुर से दो या तीन मंत्री रहते आये हैं.

0
1460
बीजेपी कार्यकारणी गठित .
बीजेपी कार्यकारणी गठित .

  • भाजपा ने 16 प्रदेश उपाध्यक्ष, 16 प्रदेश मंत्री, 2 कोषाध्यक्ष और 7 महामंत्री के नाम की घोषणा की
  • जौनपुर से एक भी नाम नहीं, जबकि जौनपुर से सरकार में भी प्रतिनिधित्व भी कम है

संतोष कुमार पाण्डेय | सम्पादक

उत्तर प्रदेश भाजपा ने नई कार्यकारणी की टीम की घोषणा कर दिया है. इसमें प्रदेश से कुल 41 लोगों की जगह मिली है. मगर सवाल उठ रहा है वाराणसी से सटा हुआ जिला जौनपुर है. यह जिला प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में बड़ा स्थान रखता है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय भी इस जिले से लोकसभा का उपचुनाव लड़ चुके हैं. यूपी की सभी सरकारों में जौनपुर से दो या तीन मंत्री रहते आये हैं. केंद्र की अटल सरकार में भी जौनपुर से केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के तौर पर स्वामी चिन्मयानंद ने सेवाएं दी है. मगर इस समय जौनपुर से ऐसा कुछ नहीं है. न तो केंद्र की सरकार में और न ही प्रदेश की सरकार में किसी को खासी जिम्मेदारी दी गई है. जौनपुर में विधान सभा की कुल 9 सीटें हैं. जिनमे से 5 एनडीए (4 भाजपा और एक अपना दल ) के पास है फिर भी कोई जिम्मेदारी नहीं है.

भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस को क्यों बनाया बिहार चुनाव का प्रभारी !

जौनपुर सदर से भाजपा विधायक गिरीश चन्द्र यादव को योगी की कैबिनेट में जगह मिली है. हालांकि, उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. जबकि जौनपुर के लोग इससे संतुष्ट नहीं है. भाजपा की नई कार्यकारणी में उम्मीद थी कि जौनपुर का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा मगर ऐसा नहीं हुआ. इससे भाजपा के कार्यकर्ता भी दुखी हैं. अब तो उन्हें सरकार में मंत्री के लिए उम्मीद बढ़ी है. जौनपुर भाजपा के दो विधायक इसके काबिल भी है. जो काबिल भी हैं.

पीएम बनते-बनते रह गये थे प्रणब दा ! बना लिए थे अलग दल ! बाद में राष्ट्रपति बने ! बड़ी रोचक है कहानी !

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी शुभकामनाये इस प्रकार से दी है ‘विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन @BJP4India की @BJP4UP इकाई के सभी नवनामित पदाधिकारियों को बधाई। ‘नए भारत’ के निर्माण के स्वप्न को साकार करने में आप सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।दायित्व निर्वहन की कसौटी पर आप सभी सतत खरा उतरें, आपके उद्देश्य फलित हों,मेरी शुभकामनाएं!’

यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने इस तरह से अपनी टीम को बधाई दिया है ‘भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए अपने संकल्प व सामूहिक प्रयासों के माध्यम से प्रदेश में संगठन को नई गति प्रदान करेंगे।’

राजस्थान के सभी जिलों में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने भी अपनी शुभकामनाये और बधाई दी है. ‘भाजपा उत्तर प्रदेश के सभी नए पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’


Leave a Reply