वाराणसी में सीएम योगी के आदेश पर क्यों भारी हैं ‘दबंग’ ?

दबंग तहसील गेट के सामने बीरभानपुर गाँव (birbhanpur village) स्थित सिंचाई विभाग की ट्यूबवेल मय टंकी व नाली तोड़ कर उस पर निर्माण कर रहे हैं, जबकि जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।

0
298
Rajatalab 3
Rajatalab 3

  • तहसील के सामने सिंचाई विभाग की ट्यूबवेल, टंकी व नाली तोड़कर हो रहा कब्जा
  • राजातालाब तहसील के ठीक सामने सिंचाई विभाग की बेशक़ीमती भूमि पर अवैध कब्जा

पोल टॉक नेटवर्क | वाराणसी /राजातालाब

प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (cm Yogi Adityanath) द्वारा सार्वजनिक भूमि से कब्जा हटाने का सख्त निर्देश दिया गया है। फिर भी वाराणसी के राजातालाब में अभी इसपर ध्यान नहीं है. देखिये ये ख़ास रिपोर्ट. राजातालाब (rajatalab tehsil) तहसील के ठीक सामने सरकार के आदेशों का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। दबंग तहसील गेट के सामने बीरभानपुर गाँव (birbhanpur village) स्थित सिंचाई विभाग की ट्यूबवेल मय टंकी व नाली तोड़ कर उस पर निर्माण कर रहे हैं, जबकि जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। जिससे आसपास के काश्तकारों के सामने सिंचाई व अपनीं खेतों में आने-जाने की समस्या उत्पन्न हो रही है।

Rajatalab 2
Rajatalab 2

तहसील के सामने ग्राम बीरभानपुर में दबंग द्वारा सिंचाई विभाग की उक्त बेशक़ीमती भूमि पर कब्जा किया जा रहा है, साथ ही पीडब्ल्यूडी के रोड पर भी टिनशेड लगा कर अतिक्रमण किया जा रहा है। मामले में स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी कार्रवाई करने से कन्नी काट रहे हैं।

rajatalab-vns-dabang
Rajatalab

तहसील के सामने उक्त जमीन अवैध कब्जे से भी अछूती नही है। कुछ तो नलकूप के बंद होने से पहले ही अवैध कब्जे के चलते अतिक्रमण हो गई तो बचे हुए भूमि पर अभी भी दबंगों की नजर है। जिस पर ट्यूबवेल, टंकी व नाली पहले तोड़ कर उसको बराबर किया जा रहा है। उसके बाद उस पर माटी, गिट्टी आदि डाल कर टीनशेड बनाकर कब्जा किया जा रहा है। जिसके कारण तहसील रोड तक जाने वाला नाली बंद होने से आसपास के काश्तकारों को आने-जाने की भी समस्या उत्पन्न हो रही है।

इसकी शिकायत के बावजूद तहसील प्रशासन और सिंचाई विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसके चलते आवागमन का संकट उत्पन्न होने से खेतों में उगाएँ जा रहें फसलें और सब्ज़ियाँ भी चौपट हो रहा है। स्थानीय निवासियों संजय कुमार, एडवोकेट नागेंद्र प्रसाद पटेल, अशोक कुमार, विजय कुमार, तेजबली पटेल, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, अरूण कुमार, ओमप्रकाश, राजबली आदि ने जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी राजातालाब को स्पीड पोस्ट द्वारा शिकायत भेजकर हस्तक्षेप कर अतिक्रमण हटाने व सिंचाई विभाग की भूमि से कब्जा हटाने तथा उक्त नलकूप के ट्यूबवेल, टंकी व नाली का पुनर्निर्माण कराने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है, गुरुवार को काश्तकारों का एक प्रतिनिधि मंडल मौक़े का जायज़ा लेकर उक्त अवैध क़ब्ज़ा का सांकेतिक विरोध दर्ज कराया है।

 


Leave a Reply