सियासत के गलियारे से : राजस्थान भाजपा में वसुंधरा राजे ही हैं गेम चेंजर, बाकी बस गिनती के हैं 

राजस्थान की राजनीति में लगातार बदलाव हो रहा है. बदलाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस (congress) में भी देखा जा रहा है. दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए लेकिन वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje)  नहीं थीं.

0
611
वसुंधरा राजे सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री , राजस्थान
वसुंधरा राजे सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री , राजस्थान

  • दिल्ली में राजस्थान भाजपा की पूरी टीम हुई तलब, वसुंधरा की स्थिति हुई मजबूत 
  • प्रदेश भाजपा में तनाव की स्थिति बनी, पूनिया के बारे में चर्चा तेज 

संतोष कुमार पाण्डेय | जयपुर 

राजस्थान की राजनीति में लगातार बदलाव हो रहा है. बदलाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस (congress) में भी देखा जा रहा है. दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए लेकिन वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje)  नहीं थीं. चर्चा थी कि भाजपा वसुंधरा सिंधिया को राजस्थान में किनारे लगाना चाहती है . लेकिन जब मीटिंग खत्म हुई तो कहानी कुछ और सामने आ रही है.

सूत्र बता रहे हैं कि जेपी नड्डा (jpnadda)  ने उस दौरान मीटिंग में सतीश पूनिया को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर आपको टीम बनाने के लिए दिया गया था तो आपने ऐसी टीम क्यों नहीं बनाई जिससे भाजपा मजबूत नहीं बल्कि कमजोर हो रही है. इस मसले की कहानी कुछ दिन पहले लिखी गई थी.

जब राजस्थान के प्रभारी अरुण कुमार सिंह (arun kumar singh) राजस्थान दौरे पर आये थे तो उसी दौरान उन्होंने सब कुछ समझा और देखा था. उन्होंने अपनी समीक्षात्मक रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को सौंपी. जिसमें यह पाया गया कि राजस्थान भाजपा में कई गुट सक्रिय हैं . माना जा रहा है इसी बात को लेते हुए भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सभी को दिल्ली तलब कर दिया था , लेकिन वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के न जाने से यह बात साफ हो रही थी उनकी दिक्कतें बढ़ेंगी लेकिन अब कहानी पलट गई है.

वहां पर यह बात साफ हो गई है कि वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje)  के अलावा भाजपा किसी भी राजनेता को आगे नहीं बढ़ाना चाहती है. यही बात राजस्थान की राजनीति में लगातार चल रही है. चर्चा का विषय यही है कि कांग्रेस से अधिक भाजपा में गुटबाजी जारी है. अभी आने वाले दिनों में यह सब देखने को मिल सकता है .


Leave a Reply